रायगढ़

मंदिर से लौटते बेकाबू ट्रेलर की चपेट में 3 मौतें, तीनों कोरबा के
06-Aug-2022 2:32 PM
मंदिर से लौटते बेकाबू ट्रेलर की चपेट में 3 मौतें, तीनों कोरबा के

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 

खरसिया , 6 अगस्त। बेकाबू ट्रेलर की चपेट में एक बार फिर नेशनल हाईवे 49 पर 3 लोगों की जान चली गई। तीनों मृतक कोरबा जिले के हैं, जिनमें दो सगे भाई हैं। यह सभी खरसिया शक्ति मार्ग पर ग्राम बरगढ़ के पास स्थित सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर एवं उल्दा गांव स्थित वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करके वापस घर जा रहे थे।


शुक्रवार दोपहर कोरबा करतला के बांधापाली गांव के दो सगे भाइयों समेत 3 किशोरों की मौत हो गई। तीनों बरगढ़ उल्दा में भोलेनाथ और वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे। बाइक सवार तीनों युवकों को रौंदने वाले ट्रक का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह कोरबा जिले के गांव से बरगढ़ खोला स्थित प्रसिद्ध सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में दो सगे भाई रूपसिंह अगरिया (18), रूपनारायण अगरिया (15) और उनका दोस्त भुवनेश्वर राठिया (16) दर्शन व पूजा करने आए थे। यहां के बाद ये तीन लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित उल्दा में वैष्णो देवी के मंदिर भी गए। 

गांव से कुल 6 लोग आए थे। तीन-तीन लोग दो बाइक पर सवार थे। दर्शन के बाद थोड़ी देर आसपास में घूमने के बाद ये लोग गांव लौट रहे थे। बाइक क्रमांक सीजी 12 बीबी 8066 पर सवार तीनों युवक सक्ती की तरफ जा रहे थे, तभी बरगढ़ घाट पर अज्ञात ट्रक ने इन लोगों को चपेट में ले लिया। सूनसान होने के कारण किसी की ट्रेलर पर नजर नहीं पड़ी। जिसका फायदा उठाकर अज्ञात ट्रेलर चालक हादसे के बाद तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए फरार हो गया। ॉ
पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news