रायगढ़

शिक्षकों की कमी, ग्रामीणों ने जड़ा ताला
06-Aug-2022 3:42 PM
शिक्षकों की कमी, ग्रामीणों ने जड़ा ताला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 अगस्त।
माध्यमिक शाला लाखा में शिक्षकों की कमी से नाराज अभिभावकों व बच्चों ने स्कूल में ताला जड़ दिया।  

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार इस स्कूल में दो शिक्षका हैं शिक्षिका श्वेता सिंह नवा जतन द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में उपस्थित होने गई थी, जबकि एक शिक्षिका को आज  स्कूल खोलकर बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी थी। पूर्व में भी शिक्षिका के खिलाफ में स्कूल के अभिभावक सरपंच व बच्चों ने लैलूंगा विधायक चक्रधर सिदार के पास शिकायत भी की थी कि शिक्षिका समय पर नहीं आती, स्कूल में एक और शिक्षक देने की कृपा करें। तब विधायक चक्रधर सिदार ने जिला शिक्षा अधिकारी को इस संदर्भ में चर्चा कर शिक्षक की व्यवस्था करने के लिए कराने के लिए बोला था पर आज पर्यंत दो शिक्षक ही इस स्कूल में पदस्थ हंै, जिसमें ट्रेनिंग में जाने के कारण स्कूल नहीं आई थी। 

आरोप है कि एक शिक्षिका समय पर स्कूल नहीं आती है जिसके कारण बच्चे और अभिभावक स्कूल में तालाबंदी कर बाहर बैठकर नारा लगा रहे हैं।  दो शिक्षक होने के कारण स्कूल की हेड  संकुल बैठक व प्रशिक्षण का दायित्व निभाती है और एक शिक्षक के भरोसे स्कूल को छोडक़र जाती है जो कि समय पर भी उपस्थित नहीं होती है जिसके कारण लाखा ग्राम के बच्चों का भविष्य सुरक्षित प्रतीत नहीं होता है जिससे चलते आज स्कूल में ताला बंदी कर विरोध जताया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news