रायगढ़

​महंगाई के विरोध में केंद्र के खिलाफ कांगे्रस का हल्ला बोल, निकाली रैली, दी गिरफ्तारी
06-Aug-2022 5:14 PM
​महंगाई के विरोध में केंद्र के खिलाफ कांगे्रस का हल्ला बोल, निकाली रैली, दी गिरफ्तारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 6 अगस्त। देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी अग्निपथ योजना,आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाए जाने के विरोध में कल कांगे्रसियों ने जंगी प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी। प्रदर्शन रैली जिला कांगे्रस अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में गगनभेदी नारों के साथ निकली जो कि निर्धारित समय सुबह 11 बजे शहर कांग्रेस भवन से प्रमुख मार्गों से होते हुए कलेक्टोरेट के लिए रवाना हुई, जिसे गोपी टाकीज के पास मंडी प्रांगण में पुलिस बल ने आगे जाने से रोका  इस दौरान पुलिस बल और कांग्रेसजनों के बीच काफी झूमा झटकी हुई बाद में अंतत: अनिल शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी। 


विदित हो कि पुलिस ने उक्त मंडी प्रांगण को ही वैकल्पिक जेल का स्वरूप देकर गिरफ्तार हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पंजीयन किया। मंडी प्रांगण में गिरफ्तारी के बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार विरोधी  स्लोगन लिखी तख्तियां हाथ में लिए हुए थे।
गिरफ्तारी के दौरान अपने दिए गए संबोधन में अनिल शुक्ला ने केंद्र में बैठी मोदी सरकार को जमकर कोसा और कहा कि आजादी के बाद की ये पहली ऐसी सरकार है जो मनुष्य के जन्म लेने से मृत्यु होने तक का बाकायदा टैक्स वसूल रही है जो सरकार दूध, दही, पनीर, दवा, आइसक्रीम सहित जीवन उपयोगी हर आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी की गाज गिरा रही हो, उस सरकार को जड़ से उखाडऩे हेतु आज हम सभी अपनी गिरफ्तारी दे रहे हैं। 


अनिल शुक्ला ने आगे कहा कि चूंकि हमारी जनहित से जुड़ी बातें संसद में नहीं सुनी जा रही, इसलिए हमें सडक़ों की लड़ाई का सहारा लेना पड़ रहा है।  

अनिल शुक्ला ने अपने उद्बोधन को यह कहते हुए समाप्त किया कि आज हमारा गिरफ्तार होना व्यर्थ नहीं जाएगा, हम निक्कमी असंवेदनशील केन्द्र में बैठी बीजेपी सरकार को तब तक चैन से नहीं बैठने देंगे, जब तक वह सर्वहारा वर्ग के जीवन उपयोगी सामानों को जीएसटी टैक्स के दायरे में लाने का निर्णय वापस नहीं ले लेती और  साथ ही साथ पेट्रोल,डीजल, एलपीजी रसोई राशन की बढ़ी महंगाई कीमतों में अप्रत्याशित कमी नहीं लाती।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news