गरियाबंद
कल होगा जिला साहू संघ गरियाबंद का चुनाव
06-Aug-2022 5:33 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजिम, 6 अगस्त। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्देशन में 7 अगस्त को जिला साहू संघ गरियाबंद का चुनाव होना है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिलाम महामंत्री डॉ. दिलीप साहू ने बताया कि पिछले दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के महामंत्री द्वय निर्वाचन अधिकारी हलधर साहू, दयाराम साहू, सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ दिलीप साहू, टीकम साहू, नेहरू साहू के समक्ष साहू भवन गरियाबंद में मतदाता सूची का प्रथम प्रकाशन किया गया। 7 अगस्त दिन रविवार को जिला साहू संघ गरियाबंद का नव पदाधिकारीयो का चुनाव होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे