गरियाबंद

नंद घरों में विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन
06-Aug-2022 5:40 PM
नंद घरों में विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 अगस्त।
वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित नंद घर परियोजना के माध्यम से आंगनबाडिय़ों को नंद घर में परिवर्तित कर लाभार्थियों के उत्तम स्वास्थ्य, पोषण और प्रबंधन के साथ ही बच्चों की शालेय पूर्व शिक्षा के बेहतरी करण के लिए लगातार अच्छा कार्य किया जा रहा है। यह परियोजना महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संचालित है। 

इस परियोजना के अंतर्गत छत्तीसगढ के कुल 06 जिलों में स्थित 262 नंद घरों में विश्व स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त 2022 के मध्य हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। धात्री माताओं एवं गर्भवती महिलाओं के मध्य स्तनपान के महत्व को समझाकर उन्हें स्तनपान कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है एवं इस वर्ष के थीम रुस्टेप अप फॉर ब्रेस्टफीडिंग-एजुकेट एंड सपोर्ट को स्वास्थ्य कर्मी एवं विशेषज्ञों द्वारा नंद घरों में लाभार्थियों के मध्य प्रचार प्रसार किया जा रहा है। बच्चों के द्वारा चार्ट पेपर और रंगोली के द्वारा स्तनपान के महत्व को और प्रकाशित किया जा रहा है।

ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ राज्य के कुल 6 जिलों में 262 नंद घर विगत 1 वर्षों से संचालित है एवं परियोजना का संचालन एवं अनुरक्षण जनमित्रम कल्याण समिति रायगढ़ द्वारा किया जा रहा है। उक्त परियोजना में कुल 50 लोग कार्यरत हैं और विगत 1 वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और सामुदायिक प्रबंधन के क्षेत्र में उचित कार्य करते हुए नंद घर परियोजना को नए आयाम तक पहुंचाने में जनमित्रम का विशेष सहयोग रहा है। नंद घर के सभी लाभार्थियों द्वारा रुब्रेस्टफीडिंग सप्ताह के आयोजन को लेकर काफी उत्साह पाया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news