राजनांदगांव

राज्य की पहली महिला लेफ्टिनेंट वंशिका को मधुसूदन ने दी बधाई
06-Aug-2022 5:50 PM
राज्य की पहली महिला लेफ्टिनेंट वंशिका  को मधुसूदन ने दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अगस्त।
  भारतीय थल सेना में छत्तीसगढ़ की पहली महिला लेफ्टिनेंट बनने पर गुरुवार को वंशिका पांडे को उनके जूनीहटरी स्थित निवास में जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी।  श्री यादव ने कहा कि वंशिका ने राजनांदगांव सहित छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। वंशिका शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है। पांडे परिवार की बेटी वंशिका ने छत्तीसगढ़ की पहली महिला लेफ्टिनेंट बन संस्कारधानी का नाम रोशन किया है। यह हमारे राजनांदगांव के लिए गौरव की बात है। वंशिका ने मेकनिकल इंजीनियरिंग में पूरे देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया। साथ ही एसएससी की परीक्षा में 18 हजार परीक्षार्थियों के बीच चयनित हुई और सेना के इंटरव्यूह के लिए बुलाया गया। इंटरव्यूह और मेडिकल टेस्ट के बाद ट्रेनिंग के लिए चेन्नई के ऑफिसर्स ट्रेनिंग  अकादमी भेजा गया। सफलतापूर्वक ट्रेनिंग के पश्चात 30 जुलाई को अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड में सेना के उच्चाधिकारियों के बीच अकादमी के अन्य सफल उम्मीदवारों के साथ वंशिका को मार्चपास्ट और गोलियों के बीच अधिकारियों ने कमीशन प्रदान किया।

इस अवसर राधेश्याम गुप्ता, किशुन यदु, अतुल रायजादा, तरुण लहरवानी, योगेश बागड़ी, हर्ष रामटेके, शिव वर्मा, शरद सिन्हा, विजय राय, मणिभास्कर गुप्ता, पारस वर्मा, गप्पु सोनकर, मधु बेद, पारुल जैन, लक्ष्मण यादव ने भी वंशिका को बधाई दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news