बस्तर

महंगाई अब लोगों के जीवन को प्रभावित कर रही है होगा वृहद जन आंदोलन - रेखचंद
06-Aug-2022 6:20 PM
महंगाई अब लोगों के जीवन को प्रभावित कर  रही है होगा वृहद जन आंदोलन - रेखचंद

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 अगस्त।
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन में भाग ले महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा। वहीं राजभवन तक पैदल मार्च में शामिल हो महंगाई के मुद्दे पर गिरफ्तारी दी।

इस अवसर रेखचंद जैन ने कहा कि महंगाई अब अपने चरम पर पहुंच गया है आम लोगों के जीवन को प्रभावित करने लगा है। केंद्र की मोदी सरकार आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में आजाद भारत में पहली बार लोगों के भोजन की थाली में भी जीएसटी लगा रही है। बच्चों के दूध में जीएसटी लगाने वाली इस तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। विपक्ष में रहते हुए जो मोदी जी 450 रुपए के गैस सिलेंडर पर हो हल्ला मचाया करते थे। आज गैस सिलेंडर 1050 से उपर होने के बाद भी चुप्पी साधे हुए हैं, इससे आम आदमी का जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पेट्रोल डीजल के दामों में बेहताशा वृद्धि हो रही है पर केंद्र सरकार इन मुद्दों को भटकाने और विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ईडी-सीबीआई का सहारा ले रहे हैं।

हमारी नेता सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी जो जनता के मुद्दों को उठा रहे हैं, उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है पर कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है। प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में जनता की लड़ाई को सडक़ से लेकर संसद तक लडक़र सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। 
कार्यक्रम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news