सरगुजा

फर्जी फेसबुक आईडी बना करता था परेशान, आरोपी बंदी
06-Aug-2022 8:04 PM
फर्जी फेसबुक आईडी बना करता था परेशान, आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 6 अगस्त।
फर्जीफेसबुक आईडी बनाकर अश्लील वीडियो तथा आपत्तिजनक मैसेज भेजकर प्रताडि़त करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से प्रकरण में उपयोग किये गए मोबाइल व सिम बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार प्रार्थिया ने थाना गांधीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर प्रार्थिया के फोटो को प्रोफाईल में अपलोड कर आपत्तिजनक मैसेज एवं वीडियो भेजकर प्रताडि़त कर रहा है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान के द्वारा टीम गठित कर प्रकरण के सम्बन्ध में साइबर सेल से प्राप्त तकनीकी जानकारी के आधार पर लक्ष्मी नारायण गुप्ता निवासी धौरपुर को पूछताछ करने के लिए थाना लाया गया।

घटना के संबंध में पूछताछ करने पर संदेही के द्वारा अपने मोबाईल से पीडि़ता तथा अन्य कई लड़कियों के नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील वीडियो तथा आपत्तिजनक मैसेज भेजकर प्रताडि़त करना स्वीकार किया।

पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी द्वारा विभिन्न महिलाओं के फेसबुक आई.डी. बनाकर महिलाओं की फोटो लगाकर अलग-अलग महिलाओं के फेसबुक आईडी में आपत्तिजनक मेसेज, पोस्ट व वीडियो शेयर कर परेशान करता रहा है। आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार किये जाने पर आरोपी से प्रकरण में उपयोग किये गए मोबाइल व सिम बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news