सरगुजा

भूपेश सरकार 15 तक उदयपुर व लखनपुर को सूखाग्रस्त घोषित करें, अन्यता हाइवे पर चक्काजाम -अनुराग
06-Aug-2022 8:10 PM
भूपेश सरकार 15 तक उदयपुर व लखनपुर को सूखाग्रस्त घोषित करें, अन्यता हाइवे पर चक्काजाम -अनुराग

   भाजपा प्रवक्ता ने सूखा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 6 अगस्त।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने सूखे की स्थिति को देखते हुए उदयपुर व लखनपुर क्षेत्र का दौरा किया।

इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न ग्रामों की कृषि भूमि का भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया व देखा कि पानी के अभाव में अभी तक किसान अपने थरहा को रोपा के लिए उखाड़ नहीं पाए हैं। खेतों में दरार पडऩी शुरू हो गई है, थरहा अधिक समय होने के कारण रोपा के योग्य नहीं रह चुका है।

दौरे के बाद भाजपा प्रवक्ता ने सूखा प्रभावित क्षेत्र उदयपुर के बारे में उदयपुर लखनपुर एसडीएम शिव से चर्चा कर स्थिति के बारे में विस्तृत चर्चा की।

सूखे की आशंका को देखते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि यदि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार 15 अगस्त तक इन दोनों विकासखंडों को सूखाग्रस्त घोषित नहीं करती तो भाजपा पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं के साथ 15 अगस्त को ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सूखा आपदा राहत कोष में तत्काल इस क्षेत्र को रोजगार उपलब्ध कराया जाए।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष, संजय गुप्ता, निश्चल सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह, शैलू सिंह, बलदेव सिंह, मनोज कंसारी, अखंड, बटेश्वर यादव, प्रभु सिंह, अनिल सिंह, त्रिलोचन सिंह, राम सिंह, श्रवण दास, राधेश्याम पांडे, शुभम भदोरिया उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट