कांकेर

कमकाकुडु़म जंगल में मुठभेड़, नक्सली कैम्प ध्वस्त
06-Aug-2022 9:12 PM
कमकाकुडु़म जंगल में मुठभेड़, नक्सली कैम्प ध्वस्त

विस्फोटक-नक्सल सामान बरामद, कई नक्सलियों के मारे जाने का दावा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 6 अगस्त।
थाना आमाबेड़ा क्षेत्रांतर्गत कमकाकुडु़म जंगल पहाड़ में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों ने नक्सली कैम्प ध्वस्त कर दिया।

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत शुक्रवार को थाना आमाबेड़ा क्षेत्र के ग्राम कमकाकुडूुम, पुषाझर एवं उसके आसपास के क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर डीआरजी की संयुक्त टीम एरियाडॉमिनेशन/ नक्सली गश्त सर्चिंग पर रवाना हुये। इस दौरान कल दोपहर लगभग 1 बजे गश्त सर्चिंग के दौरान ग्राम कमकाकुडु़म जंगल पहाड़ के पास डीआरजी टीम के साथ पुलिस दल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।

इस मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों द्वारा ग्राम कमकाकुडुम जंगल पहाड़ में लगाये गए नक्सली कैम्प को पुलिस पार्टी द्वारा ध्वस्त किया गया। पुलिस एवं नक्सलियों के मध्य दोनों ओर से करीब आधे घंटे तक फायरिंग हुई।  

पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल पहाड़ का लाभ लेकर भाग गये। मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को गोली लगने से मारे जानेे की सूचना है।  मुठभेड़ के दौरान पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन पर नक्सलियों की घेराबंदी करने अतिरिक्त फ ोर्स डीआरजी, सीएएफ  एवं 17वीं वाहिनी बीएसएफ  का संयुक्त बल थाना आमाबेड़ा, कोरर क्षेत्रांतर्गत एरियाडॉमिनेशन, नक्सली गस्त सर्चिंग पर रवाना किया गया। मुठभेड़ स्थल का बारीकी से सर्च करने पर नक्सलियों के ध्वस्त किये गये कैम्प से 12 बोर का राउण्ड 5 नग, प्रेशर कुकर आईईडी 1 नग लगभग 5 किलो मौके पर विस्फोट कर नष्ट किया गया।
 
इसके अलावा वॉकीटॉकी 02 नग, स्केनर-01 नग,नक्सली वर्दी 07 नग, बैटरी 02 नग,पि_ू बैग 09 नग,सोलर प्लेट 02 नग, प्लास्टिक पानी जरकीन 04 नग और नक्सली बैनर-पाम्पलेट, बिजली वायर, खाना बनाने के बर्तन, गोली-दवाई, नक्सली साहित्य एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी व अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई। नक्सलियों के विरुद्ध थाना आमाबेड़ा में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news