कोण्डागांव

महंगाई-बेरोजगारी व आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन
06-Aug-2022 9:14 PM
महंगाई-बेरोजगारी व आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 6 अगस्त।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान एवं छग प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव ने महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना व आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन और जेल भरो आंदोलन किया।

इस अवसर पर उपस्थित जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष झुमुक लाल दीवान सहित अन्य प्रमुख वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा हाल ही में घोषित अग्निपथ योजना ने लाखों बेरोजगार युवाओं की आकांक्षा और उनके मनोबल को भी नष्ट कर दिया है, वहीं देश में महंगाई अपने चरम स्तर पर पहुंच गई है।
 
पेट्रोल-डीजल, गैस के दाम, दाल खाद्य तेल चावल आटा जैसी आवश्यक वस्तुओं की बढ़ी कीमतों ने आम लोगों का जीना मुहाल कर रखा है, वही प्री पैक्ड अनाज आटा, दही, शहद आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाने के कारण महंगाई और बढ़ रही है। केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं रिकॉर्ड तोड़ महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस सदन से सडक़ तक आवाज बुलंद कर रही है।
 
केंद्र की मोदी सरकार ईडी सीबीआई व स्वायत्त संस्थाओं का दुरुपयोग करके जिस तरह से कांग्रेस के नेताओं को डरा धमकाकर देश के इन वास्तविक मुद्दों से देश की जनता का ध्यान भटकाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस के नेता ऐसे डरने वाले नहीं है, केंद्र की मोदी सरकार की असफल नीतियों को सदन से लेकर सडक़ तक उठाते रहे हैं और उठाते रहेंगे।

जिला अध्यक्ष मुखलाल दीवान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कैलाश पयाम, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुखबत्ती मरकाम, जिला महामंत्री विजय लांडगे, गीतेश गांधी, कपिल चोपड़ा,  शकूर खान, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष चमरुराम बघेल, जिला प्रवक्ता शिल्पा देवांगन, जेठूराम मंडावी ब्लॉक अध्यक्ष भरत देवांगन, शाकंभरी बोर्ड के सदस्य अनुराग पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी गुरदीप सिंह, पंढेर विधायक प्रतिनिधि गजेंद्र राठौर, ब्रह्मा मरकाम, हेमा देवांगन, प्रीति भदोरिया, गुणमती नायक, पार्षद शांति पांडे, नीलाम्बर जाली, योगेंद्र पोयाम, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव अभिलाषा पोयाम, सुकुमार साहा, पप्पू गुप्ता, अमित गुप्ता, पार्वती साहू, वंदना मेहरा, ब्लॉक मंडल अध्यक्ष, योगेंद्र राठौर, नंदू दीवान, कोती कोर्राम, जीवन नाग, मंशा बघेल, शंभू मरकाम जनपद सदस्य भिंगुराम कश्यप, बुधराम कश्यप, तरुण देवांगन, सुब्रत राय, संतोष नाग, राजेन्द्र साहू, वरुण सेठिया, सहित भारी संख्या में पदाधिकारी अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news