कोण्डागांव

गांजा संग राजस्थान का आरोपी बंदी
06-Aug-2022 9:21 PM
गांजा संग राजस्थान का आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 6 अगस्त।
पुलिस ने गांजा समेत राजस्थान के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी सुनील कुमार प्रजापति (30) भावंता राजस्थान को रात्रि 10 बजे बड़े डोंगर तिराहा फरसगांव के पास एक थैले में गांजा रखकर बिक्री करने ले जाने बस का इंतजार कर रहा है। आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से मौके पर 3 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। आरोपी सुनील कुमार प्रजापति को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है, जहां से  न्यायिक अभिरक्षा में जगदलपुर जेल दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट