बेमेतरा

हम जितना मुस्कुराते हैं, उतना ही जीवन सरल व सहज होता है-जयदीप
06-Aug-2022 10:24 PM
हम जितना मुस्कुराते हैं, उतना ही जीवन सरल व सहज होता है-जयदीप

एलन्स स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 6 अगस्त। एलॅन्स पब्लिक स्कूल  में निर्वाचित छात्र संघ को डॉ. सत्यजित होता, प्राचार्य के द्वारा जयदीप विजय निमोंकर जिला न्यायाधीश की उपस्थिति में कर्तव्य एवं निष्ठा का शपथ दिलवाई गई। तत्पश्चात निर्वाचित छात्र पदाधिकारियों ने उत्साह जनक वातावरण में अनुशासन एवं सुचिता पूर्ण व्यवहार का वादा करते हुए आभार व्यक्त किए।।

शपथ समारोह को संबोधित करते हुए जयदीप विजय निमोंकर ने कहा कि जिंदगी में हम जितना मुस्कुराते है, उतना ही जीवन सरल व सहज हो जाता है। मानव होने का भाव तभी सार्थक होगा, जब जीवन मूल्यों को आधार बनाकर संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन हेतु कार्य करें । परिवर्तन प्रकृति का नियम है और यह मानव को मिले वातावरण व संस्कार मे निर्भर है कि वह कितना उच्च से उच्चतर रहा होगा। किसी विषय में जानकारी व ज्ञान परीक्षा में मिले अंक निर्धारित नहीं करते हैं, बल्कि उसके जीवन जीने के तरीके से समझा जा सकता है। परिवर्तन के दौर में मोबाईल या कोई भी इलेक्ट्रानिक माध्यम हमें कुछ सीखा सकता है परंतु संपूर्णता मे नहीं। कोई भी नयापन बुरा नहीं बल्कि उसके उपयोग करने के ढंग व सोचने के तरीके पर निर्भर करता है। आप सभी अपने माता पिता का आभारी रहें, वे हमेशा आपकी कुशलता चाहते है। आप अपनी आदत पर ध्यान दें, आदत ही स्वभाव बन जाता है। जीवन में स्वंय को समय दें, खुद से मुलाकात किजिए। अपनी बचपन को न भूले,उसे जिंदा रखिए। किसी को जिम्मेदारी मिलने का मतलब पूरा अधिकार नहीं बल्कि जिम्मेदार बनाता है। आज का युवक कल का नागरिक बनेगा अत: मुस्कुराते हुए अनुशासन का पालन करें।

प्राचार्य डॉ. सत्यजीत होता ने कहा कि ये छोटे-छोटे बच्चे भविष्य के सफल एवं कुशल नागरिक होंगे, और प्रत्येक नागरिक को संविधान ने मुलभूत अधिकार एवं कर्तव्य प्रदान कर उस पर प्रतिबद्ध होने के लिए विश्वास पैदा करता है। जिसके बल पर समाज एवं देश का नेतृत्व करने वाले सभी क्षेत्रां के प्रमुखों में ईमानदारी एवं स्वच्छ चरित्र का होना अनिवार्य है।

इसके पूर्व माँ सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अंत में डॉ. सत्यजित होता, प्राचार्य और शिक्षको एवं हेड ब्वाय एवं हेड गर्ल के द्वारा आज के इस दिन को अमिट बनाए रखने के लिए प्रमुख अभ्यागत  जयदीप विजय निमोंकर को स्मृति चिंह भेटकर सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन टी श्रीनिवास के द्वारा प्रस्तुत किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news