बेमेतरा

स्वामी आत्मानंद विद्यालय में नर्सरी की कक्षाएं प्रारंभ
07-Aug-2022 3:42 PM
स्वामी आत्मानंद विद्यालय में नर्सरी की कक्षाएं प्रारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 अगस्त।
स्वामी आत्मानंद विद्यालय में कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला की उपस्थिति में नर्सरी के लिए एलकेजी एवं यूकेजी की कक्षाएं प्रारंभ की गई। इसके लिए प्राथमिक विद्यालय भवन का उद्घाटन को बड़े ही धूमधाम से की गई। विद्यार्थियों के अध्ययन कक्ष को उनके अनुरूप सुसज्जित किया गया, जिससे खेल के माध्यम से वे आधारभूत शिक्षाएं भी प्राप्त कर सकें। 


अध्ययन कक्ष को देखते ही बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। जिलाधीश एवं जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा भी उनकी खुशी में शामिल हुए। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पायलट योजना के अंतर्गत प्रदेश के समस्त जिलों में कुल 177 स्वामी आत्मानंद विद्यालय संचालित हैं। जिसमें विद्यार्थियों की सुविधा एवं पढ़ाई का स्तर देखते हुए पालकों ने पूर्व प्राथमिक की कक्षाओं को प्रारंभ करने का निवेदन किया था। मुख्यमंत्री ने उनके आग्रह पर इसी वर्ष से प्राथमिक कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिए थे। इस हेतु बेमेतरा स्थित स्वामी आत्मानंद विद्यालय में एलकेजी एवं यूकेजी की कक्षाओं के लिए 20-20 सीटें स्वीकृत की गई थी। जिसकी भर्ती प्रक्रिया निष्पक्षता पूर्वक लॉटरी के माध्यम से की गई थी। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य सुदेशा चटर्जी सहित समस्त शिक्षक स्टाफ एवं पालकगण उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news