रायगढ़

10 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी बंदी
07-Aug-2022 6:12 PM
10 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 अगस्त। 
पत्थलगांव का एक व्यक्ति बैग में महुआ शराब लेकर बिक्री करने आया है जिसे लैलूंगा बाजारपारा के पास घूमते देखा। शनिवार की सुबह थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम को मुखबिर से सूचना मिली।

थाना प्रभारी लैलूंगा द्वारा थाने के सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह नेताम के हमराह स्टाफ शराब रेड कार्रवाई के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम लैलूंगा बाजारपारा जाकर संदेही को आसपास तलाश किया गया जो बाजारडांड के पास एक काले रंग के बैग पकड़े घूमता मिला संदेही से पूछताछ करने पर अपना नाम गंगाराम चौहान पिता कलमू चैहान उम्र 40 वर्ष निवासी झगरपुर थाना लैलूंगा हाल मुकाम शिवपुर थाना पत्थलगांव बताया। संदेही के बैग को चेक करने पर बैग अंदर दो 5-5 लीटर का जरकिन मिला जिसमें महुआ शराब करीब 10 लीटर कीमती 1000 का भरा हुआ था। आरोपी गंगाराम चौहान से शराब के संबंध में पूछताछ करने पर बिक्री करने लाना बताया जिससे अवैध शराब की जब्ती कर आरोपी पर थाना लैलूंगा में धारा 34(2),59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 
 


अन्य पोस्ट