राजनांदगांव

शराब दुकान और चखना सेंटर हटाने की मांग पकड़ रही जोर
07-Aug-2022 7:10 PM
शराब दुकान और चखना सेंटर हटाने की मांग पकड़ रही जोर

गंदगी देखकर अधिकारियों ने लगाई फटकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई , 7 अगस्त।
गंडई क्षेत्र के शराब दुकान को हटाने की मांग अब जोर पकडऩे लगी है। इससे पूर्व क्षेत्र की महिलाओं ने जनसमस्या निवारण शिविर में शराब दुकान और चखना सेंटर से परेशानियों से अवगत कराते आवेदन किया था। इधर शनिवार को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की टीम द्वारा आवेदन  पर मुआयना करने पहुंचे। इस दौरान अटल आवास की महिलाओं ने मौके पर पहुंचकर शराब दुकान को वहां से हटाने की मांग की।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में हुए जनसमस्या निवारण शिविर में आवेदन लगाया गया था कि सरकारी शराब दुकान में आने वाले ग्राहक चखना दुकान के आसपास शराब का सेवन करने वाले लोगों के हरकतों के चलते महिलाओं और बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

उक्त आवेदन के आधार पर शनिवार को शांति समिति के बैठक के बाद मौका मुआयना के लिए तहसीलदार टीआर वर्मा, सीएमओ प्रमोद शुक्ला, थाना प्रभारी राजेश देवदास, पूर्व मंडी अध्यक्ष लाल टारकेश्वर शाह खुसरो, नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, उपाध्यक्ष जाबिद खान, अय्यूब कुरैशी, एल्डरमेन हबीब खान, एल्डरमेन बालक दास डहरिया, नीलम नामदेव पहुंचे। 

जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान देखा कि  अटल आवास एवं सरकारी शराब दुकान जाने वाले मार्ग पर चखना दुकान लगाया गया है और डिस्पोजल गिलास, पानी पाउच की गंदगी चारो ओर फैला हुआ है। इस पर सीएमओ प्रमोद शुक्ला ने दुकानदारों को फटकार लगाया और निकाय द्वारा सफाई करवाने की बात कहते कहा कि सफाई के बाद दोबारा गंदगी नहीं होना चाहिए। इसी दौरान अटल आवास की महिलाओं ने मौके पर पहुंचकर शराब दुकान को वहां से हटाने की मांग की।  पूर्व मंडी अध्यक्ष लाल टारकेश्वर शाह खुसरो ने कहा कि अगर पूरा नगर शराब दुकान को हटाने या बंद करने की मांग करता है, आवेदन बनाकर देते हैं तो मैं अपने स्तर पर हरसंभव प्रयास करूंगा की आवेदन पर कार्रवाई हो। 

इस मामले पर नगर पंचायत गंडई के उपाध्यक्ष जाबिद खान ने बताया कि परिषद में शराब दुकान हटवाने और बंद करने का प्रस्ताव रखा जाएगा। सब की सहमति बनी तो इसे जनमुद्दा बनाया जाएगा और गंडई के हर नागरिक के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाकर शराब दुकान हटवाने या बंद करने का मांग किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news