कोण्डागांव

बारिश से पहले मरम्मत, फिर उखड़ी, जगह-जगह गड्ढे
07-Aug-2022 7:18 PM
बारिश से पहले मरम्मत, फिर उखड़ी, जगह-जगह गड्ढे

केशकाल, 7 अगस्त। केशकाल से विश्रामपुरी हेतु 20 किलोमीटर का सफर तय करने में 30 मिनट लगता है, लेकिन जर्जर सडक़ के चलते 45 मिनट से 1 घंटा लग रहा है, वहीं दूसरी ओर बारिश होने के सभी गड्ढों में पानी भर गया है। जिसके कारण बाइक चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। और तो और प्रतिदिन छोटे-मोटे हादसे भी होते रहते हैं।

इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग के सब इंजीनियर आर.के राठौर का कहना है कि केशकाल से विश्रामपुरी जाने वाले मार्ग में पेंच मरम्मत हेतु निविदा आमंत्रित की गई है। जल्द ही डब्ल्यूबीएम का कार्य भी शुरू करवा दिया जाएगा। तथा फिलहाल के लिए सडक़ के गड्ढों को गिट्टी-मुरुम से भरा जाएगा।

ज्ञात हो कि केशकाल मार्ग से होते हुए विधायक संतराम नेताम अपने गृह ग्राम पालना पहुंचते हंै। विधायक संतराम नेताम विपक्ष में रहने के बाद कई दिनों तक धरना-प्रदर्शन करने के परिणामस्वरूप केशकाल से विश्रामपुरी होते हुए अमरावती जाने वाले मार्ग में डामरीकरण संभव हुआ था। लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण 2 साल में ही सडक़ उखडऩा शुरू हो गया।  जिसके बाद विभागीय अधिकारियों के द्वारा फिर से जर्जर सडक़ को मरम्मत किया गया, लेकिन कुछ महीनों में ही सडक़ में फिर से गड्ढे बन गए हैं। 

आधी बारिश में फिर उखड़ी
केशकाल से विश्रामपुरी मार्ग जर्जर हो गया था, जिसके कारण बारिश से पूर्व विभाग द्वारा लाखों रुपए का टेंडर लगा कर मरम्मत करवाया गया।। लेकिन आधी बारिश में ही फिर से जगह-जगह गड्ढे होने लगे हैं। लगातार बारिश होने के चलते गड्ढों में पानी भर गया है। जिसके बाईक और कार चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। विभागीय अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी अब तक उन सडक़ का मरम्मत कार्य नहीं किया गया है ।

 


अन्य पोस्ट