बस्तर

चिकित्सा महाविद्यालय के शैक्षणिक सुविधाओं का विकास भविष्य की जरूरत के आधार पर हो- कमिश्नर
07-Aug-2022 7:21 PM
चिकित्सा महाविद्यालय के शैक्षणिक सुविधाओं का विकास भविष्य की जरूरत के आधार पर हो- कमिश्नर

स्वशासी समिति की प्रबंधकारिणी समिति की बैठक में दिए निर्देश 

जगदलपुर, 7 अगस्त। कमिश्नर एवं पदेन अध्यक्ष स्वशासी समिति श्याम धावड़े की अध्यक्षता में स्वशासी समिति की प्रबंधकारिणी समिति की बैठक शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल जगदलपुर के कॉलेज कॉउसिंल हॉल में आयोजित की गई। कमिश्नर श्री धावड़े ने कहा कि चिकित्सा महाविद्यालय के शैक्षणिक तथा आवासीय सुविधाओं का विकास भविष्य की जरूरत के आधार पर किया जाए। प्रबंधकारिणी की बैठक में एमसीआई मापदण्डानुसार चिकित्सा महाविद्यालय में एक लेक्चर हॉल एवं एक परीक्षा कक्ष की आवश्यकता, छात्र-छात्राओं की संख्या बढऩे के पश्चात हॉस्टल की क्षमता में बढ़ोत्तरी करने व निर्माण, चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय में जल-आपूर्ति, आदर्श भर्ती नियम 2019 को अंगीकार करने और विभिन्न टेस्ट के लिए न्यूनतम शुल्क लेने के संबंध में आवश्यक निर्णय लिया गया।

कलेक्टर चंदन कुमार ने महाविद्यालय के संरचनाओं का विकास आगामी पांच वर्षों की कार्ययोजना के आधार पर करने की बात कही। साथ ही चिकित्सा महाविद्यालय के अधिकारियों को रेसीडेसिंयल एरिया के लिए जमीन की मांग प्रस्ताव देने के निर्देश दिए। साथ ही लेक्चर हॉल व परीक्षा कक्ष के लिए डिजाइन हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सुपर स्पेशियल्टी के संचालन और मानव संसाधन की उपलब्धता के संबंध में चर्चा किया गया। कमिश्नर श्री धावड़े ने मौसम जनित रोगों के नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यो की समीक्षा भी की। उन्होंने सुकमा जिले के रेगडगट्टा में मेडिकल कॉलेज से गए जांच चिकित्सा दल के संबंध में भी संज्ञान लिए।

इस अवसर पर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ पैकरा, स्वशासी प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य संयुक्त संचालक सह अधीक्षक चिकित्सालय डिमरापाल, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग आदि  उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news