दुर्ग

गृहमंत्री को जन्मदिन पर बधाई देने भीड़
07-Aug-2022 8:28 PM
गृहमंत्री को जन्मदिन पर बधाई देने भीड़

सीएम, विस स्पीकर समेत दिग्गज नेताओं ने दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 7 अगस्त। प्र
देश के गृह,जेल, लोक निर्माण, धर्मस्व व पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू को जन्मदिन पर शनिवार को बधाईयों का तांता लगा रहा। उनका हर कोई समर्थक व शुभचिंतक उन्हे बधाई देने उत्साहित नजर आया। फलस्वरुप  साहू के दुर्ग स्थित मीनाक्षी नगर आवास में सुबह से ही समर्थकों की भीड़ जुटी। 

साहू के समर्थकों व शुभचिंतकों ने उन्हे फूलमाला पहनाकर जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर को यादगार बनाने समर्थकों द्वारा श्री साहू को अपने-अपने अंदाज में शुभकामनाएं दी गई। कई समर्थकों ने उनके जन्मदिन पर केक काटा, तो कई लोगों द्वारा श्री साहू का फूलमालाओं से स्वागत व मिठाईयां बांटकर जन्मदिन की खुशियां मनाई गई। उत्साहित कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर आतिशबाजी भी की गई।

 गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को जन्मदिन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने दूरभाष पर बधाई देकर उनके सुखमय जीवन की कामना की है। इसके अलावा प्रदेश के मंत्रीगण, विधायक अरुण वोरा, बेमेतरा विधायक आशीष छावड़ा, गुंडरदेही विधायक कुंवर निषाद,संगीता सिन्हा,महापौर धीरज बाकलीवाल, रिसाली महापौर शशि सिन्हा, आयुक्त आशीष देवांगन व अन्य विधायकों, महापौर व प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनके आवास पहुंचकर बधाई दी। कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं में श्री साहू को बधाई देने होड़ लगी रही। समाजसेवी गौतम जैन, दुर्ग नगर निगम के राजस्व एवं बाजार विभाग प्रभारी और गंजपारा वार्ड-36 के पार्षद ऋषभ जैन (बाबू), विधायक प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत दुर्ग के पूर्व सभापति केशव बंटी हरमुख,जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख, रिसाली सभापति केशव बंछोर, छत्तीसगढ़ रजिस्टर्ड कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गुप्ता, रवि सिंह, नीलू ठाकुर, श्री सांई मंदिर समिति के अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ, प्रदेश कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष कौशल किशोर सिंह, चेंबर के उपाध्यक्ष अशोक राठी के अलावा अन्य कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों ने श्री साहू को आवास पहुंचकर शुभकामनाएं दी। आईजी बीएन मीणा,कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा,एसपी अभिषेक पल्लव के अलावा पीडब्ल्यूडी व अन्य विभागों के अधिकारीगण और पीडब्ल्यूडी विभाग के कॉन्ट्रेक्टर्स भी श्री साहू, पटवारी संघ के पदाधिकारी भी बधाई देने उनके आवास पहुंचे थे। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सभी के बधाईयों को आत्मीयता से स्वीकारा और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। 

जन्मदिन पर उमड़ी भीड़ से श्री साहू निवास में मेला जैसा माहौल रहा। श्री साहू को दुर्ग जिले के अलावा बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव व रायपुर से भी उनके समर्थक बधाई देने पहुंचे थे। इस दौरान गृहमंत्री श्री साहू के पुत्र व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेन्द्र साहू, भूषण साहू व हर्ष साहू ने भी आए लोग से मुलाकात की और उनका मुंह मीठा करवाकर जन्मदिन की खुशियां मनाई। आवास में जन्मदिन की बधाई स्वीकार करने के उपरांत गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू अपने विधानसभा क्षेत्र दुर्ग ग्रामीण पहुंचे। जहां ग्राम पुरैना में लगभग 150 कार्यकर्ता गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कांग्रेस प्रवेश किए। मंत्री श्री साहू कई ग्रामों में आयोजित जन्मदिन समारोह में शामिल हुए और कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ जन्मदिन की खुशियां मनाई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news