सरगुजा

राष्ट्रीय सेवा योजना व इको क्लब का पौधारोपण
07-Aug-2022 9:28 PM
राष्ट्रीय सेवा योजना व इको क्लब का पौधारोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 7 अगस्त।
शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और इको क्लब के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमती शशिमा कुजूर के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना तथा इको क्लब के नोडल अधिकारी डॉ रोहित कुमार बरगाह के नेतृत्व में महाविद्यालय कैंपस में हरिहर छत्तीसगढ़ योजना के तहत पौधारोपण का कार्य किया गया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पौधारोपण रोपित किये। साथ ही इनके सुरक्षा तथा पर्यावरण स्वच्छता के लिए भी संकल्प लिए। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोहित बरगाह ने बताया कि 1 अगस्त से 8 अगस्त 2022 तक स्वच्छता कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस के स्वयंसेवकों एवं महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा लगातार सतत रूप से किए जा रहे हैं। और आगे भी पौधरोपण एवम स्वच्छता के तहत ग्रीन केंपस- क्लीन कैम्पस के कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। महाविद्यालय कैपस को ग्रीन केंपस क्लीन केंपस योजना के तहत विभिन्न फलदार, फूलदार ,औषधि एवं छायादार पौधे रोपित किए हैं ।रासेयो एवं इको क्लब के सहयोग से 50 पौधे रोपित किये। आम जनता तथा विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए डॉ रोहित कुमार बरगाह ने बताया कि पर्यावरण को शुद्ध रखना और पर्यावरण का संरक्षण तथा संवर्धन करना हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है।

समाजशास्त्र विभाग द्वारा 4 सेमेस्टर के विद्यार्थियों एवम विभागाध्यक्ष तथा डॉ एस के टोप्पो मुख्यातिथि द्वारा भी पौधे रोपित कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिए। साथ ही बहुत ज्यादा प्लास्टिक का उपयोग भी बढ़ गया है शासन के द्वारा निर्देशानुसार सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगा हुआ है ।अत: राष्ट्रीय योजना के स्वयंसेवक द्वारा सिंगल प्लास्टिक यूज को बंद करने एवं खादी , कागज या जुट की थैली का उपयोग करने के लिए प्रेरित किये। इस विशेष कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य महोदय शाशिमा कुजुर ,श्री आर एस भगत, डॉ सी टोप्पो, स्नेह लता खलखो , डॉ. जुगल किशोर कुजूर, डॉ प्रवीण कुमार, शीला खेस, सरिता देवी,धीरज कुमार मिश्रा, रामकिसुन टाइगर, सुशील नाग, आदेश गुप्ता, एफ़ आर भगत एवं अन्य स्वयंसेवक इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news