कोण्डागांव

भूपेश सरकार पूरी तरह से हर क्षेत्र में विफल- भाजपा
07-Aug-2022 10:21 PM
भूपेश सरकार पूरी तरह से हर क्षेत्र में विफल- भाजपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 अगस्त।
भाजपा नेता अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद ने आज कोण्डागांव दौरे के दौरान पत्रकार वार्ता में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए कहा यह सरकार पूरी तरह से हर क्षेत्र में विफल रही है।

बेरोजगारी भत्ता-बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया जो अब तक पूरा नहीं हुआ है, शराब बंदी हाथ में गंगा जल लेकर कसम खाया की सरकार बनते ही पूर्णरुप से  शराब बंदी होगी जबकि सरकार खुद ऑनलाइन डिलिवरी के माध्यम से शराब बिक्री कर रही है, धान खरीदी किसानों का धान पूर्णरूप से खरीदा नही जा रहा है। सरकार बरदाना उपलब्ध नहीं करा पा रही है किसानों को हर तरह से छला जा रहा  है मक्का प्रोसेसिंग प्लांट कोण्डागांव के किसानों को मक्का प्रोसेसिंग प्लांट लगवाने के नाम पर सहभागिता के रूप में राशि ली गई थी, जो लगभग 4 साल हो गए है अभी तक सरकार ने प्लांट लगाने की शुरुआत भी नही की है जिससे जिले के समस्त किसान हताश है, आदिवासियों पर अत्याचार केशकाल के ओडारगांव में प्रेम प्रसंग रहे आदिवासी लडक़े लडक़ी को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया गया यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है इस घटना में सरकार ने किसी भी प्रकार की पीडि़त महिला पुरुष को ना मिलने की कोशिश की गई ना उनको किसी भी प्रकार का अनुदान दिया गया।

इस तरह कई प्रकार से सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है, इस विफल सरकार को घेरने के  लिए भाजपा के नेतृत्व के द्वारा कमेटी गठन कर सरकार की विफलताओं को उजागर करेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान मुख्यरूप से भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य लता उसेंडी, जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा मनोज जैन, जसकेतु उसेंडी ,दयाराम पटेल, जैनेंद्र ठाकुर, दिलावर कपाडिय़ा, संतोष पात्र, बंटी नाग, महेंद्र पारख, पप्पू जैन, सनिल भंसाली, यतिंद्र सलाम, धनसूदास, संतोष नाग, अविनाश सोरी, देवेंद्र मौर्य उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news