कोण्डागांव

मरकाम ने किया 3 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण
07-Aug-2022 10:26 PM
मरकाम ने किया 3 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 7 अगस्त।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अपने दो दिवसीय विधानसभा प्रवास के दौरान तीन करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया इस दौरान उन्होंने समस्त ग्रामों में उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य विकास कार्य को जन जन तक पहुंचाना है जिसके लिए जनता ने हमें प्रतिनधित्व देकर ये अवसर प्रदान किया है 2018 के बाद से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से कोंडागांव विधानसभा में विकास कार्य करने का लगातार प्रयास कर रहे है।

आज पूरे विधानसभा में केवल ग्रामीण क्षेत्र में ही 600 करोड़ से ज्यादा का विकास कार्य  प्रगति पर है, और हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि कोंडागांव विधानसभा की जनता की मूलभूत आवश्यकताओ की पूर्ति करनेे और विकास कार्य सतत जारी रख जनता के हित के लिए काम कर औरे उन्होंने अपने दो दिवसीय विधानसभा प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत मसोरा में 11.67 लाख  के समुदायिक शौचालय निर्माण कार्य 6.10 लाख के यात्री प्रतीक्षालय निर्माण कार्य ग्राम पंचायत छोटे भिरावंड मे सामुदायिक भवन निर्माण जिसकी लागत 7. लाख  ग्राम पंचायत चिपावाड़ में समुदायिक भवन 7 लाख, देव गुड़ी निर्माण 6.90 लाख़, यात्री प्रतीक्षालय निर्माण 6.10 लाख ग्राम पंचायत उमरगांव में समुदायिक भवन 6.50 लाख ,देव गुड़ी 6.90 लाख ग्राम पंचायत मालगांव में नल जल योजना लागत 143.53 लाख देव गुड़ी 6 .90 लाख,5 लाख का सीसी सडक़ ग्राम पंचायत बुडऱा में गृह ग्राम में 9.90 लाख राशि का प्रशासनिक भवन टेडमुंडा में सीसी सडक़ एवं नलजल योजना ग्राम मगेदा में 6 लाख की राशि से निर्मित पुलिया महिला वर्क शेड जिसकी लागगत राशि 2.41 लाख, मावली मतागुडी में नलजल योजना जिसकी लागत राशि 4.5 करोड़ रूपये  शामिल कर भूमिपूजन व लोकार्पण किया भूमिपूजन लोकार्पण के इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, उपाध्यक्ष भगवती पटेल, रमिला मरकाम,  मोतिन बाई नेताम, गौतम साहू, शाकंभरी बोर्ड सदस्य अनुराग पटेल आदि  उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news