कोण्डागांव

आजादी के हीरक महोत्सव पर मोहन मरकाम का 75 किमी गौरव पदयात्रा
07-Aug-2022 10:28 PM
आजादी के हीरक महोत्सव पर मोहन मरकाम का 75 किमी गौरव पदयात्रा

कोण्डागांव, 7 अगस्त। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ हीरक महोत्सव के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व स्थानीय विधायक मोहन मरकाम के नेतृत्व में 9 अगस्त दिन मंगलवार से कोंडागांव विधानसभा स्तरीय आजादी गौरव पदयात्रा का प्रारंभ किया जाएगा।

यह पदयात्रा 9 अगस्त को प्रात: 7 बजे ग्राम देवी मां शीतला माता मंदिर के प्रांगण से प्रारंभ होगी जो पहले दिन ग्राम संबलपुर कुसमा से होते हुए बनियागांव तक पहुंचेगी इस प्रकार से लगातार पांच दिनों तक ये पदयात्रा चलेगी व कोंडागांव विधानसभा के 23 ग्रामो से  होकर गुजरेगी जिस दरम्यान लगभग 80 किलोमीटर का फासला तय किया जाएगा, जहंा रात्रि होगा वही विश्राम होगा वहाँं रामायण मंडली व भजन मंडलियों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, व कोंडागांव विधानसभा में किये गए जनहित व विकास कार्य व छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा किए जा रहे है,ं जनहित के कार्यों को चलित चलचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा, और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को लेकर के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिना ग्रामों में रात्रि विश्राम होगा उस गांव में दूसरे दिन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रात: प्रभात फेरी निकाली जाएगी व श्रमदान किया जाएगा जिसके पश्चात दूसरे दिन की पदयात्रा प्रारंभ होगी।

पदयात्रा के दौरान पद यात्रा मार्ग में आने वाले सभी ग्रामों में नुक्कड़ सभा के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा जाएगा, 13 अगस्त को ग्राम शामपुर में इस पद यात्रा का समापन होगा। कोंडागांव जिला व ब्लाक कांग्रेस ने कोंडागांव विधानसभा के सम्माननीय नागरिकगणो से आजादी गौरव पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news