राजनांदगांव

पहले प्रशासनिक दौरे में डीआईजी पहुंचे मोहला-मानपुर
08-Aug-2022 12:19 PM
 पहले प्रशासनिक दौरे में डीआईजी पहुंचे मोहला-मानपुर

  ओएसडी संग नए जिले की तैयारी और नक्सल ऑपरेशन पर दिया जोर   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अगस्त।
राजनांदगांव रेंज के नवपदस्थ डीआईजी रामगोपाल गर्ग ने अपने पहले प्रशासनिक दौरे में मोहला-मानपुर इलाके की भौगोलिक और सामाजिक परिस्थितियों का जमीनी स्तर पर मुआयना करते अगले महीने अस्तित्व में आ रहे जिले की तैयारी को लेकर मातहत अफसरों से जानकारी ली। डीआईजी के तौर पर श्री गर्ग का मोहला-मानपुर इलाके में पहला दौरा बेहद ही महत्वपूर्ण रहा।

नक्सलग्रस्त इस नवगठित जिले के जवानों का उन्होंने हौसला अफजाई किया। इसके अलावा ओएसडी यदुपल्ली अक्षय के साथ मोहला में प्रस्तावित पुलिस अधीक्षक कार्यालय और रक्षित केंद्र का मुआयना किया।  श्री गर्ग ने जवानों के साथ औपचारिक चर्चा में नक्सली आपरेशन में ताकत झोंकने के लिए प्रोत्साहित किया। जवान उनके उद्बोधन से बेहद उत्साहित हुए। जवानों के साथ आपसी चर्चा में नक्सली गतिविधियों पर लगाम कसने और मुस्तैद रहने पर डीआईजी ने जोर दिया।  
एंटी नक्सल आपरेशन की रणनीति पर भी डीआईजी ने ओएसडी और पैरामिलिट्री फोर्स के अफसरों के साथ बैठक की। श्री गर्ग ने मोहला-मानपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने के लिए भी अफसरों को हिदायत दी। आने वाले एक सितंबर से मोहला-मानपुर नए जिले के रूप में अस्तित्व में आ रहा है। ऐसे में डीआईजी ने सीमा पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। नए एसपी कार्यालय में अधोसंरचना और बुनियादी जरूरतों के आधार पर पुख्ता इंतजाम करने के भी उन्होंने निर्देश दिए। साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स के साथ आपसी तालमेल बनाकर आपरेशन चलाने पर भी उन्होंने आवश्यक सुझाव व निर्देश दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news