राजनांदगांव

विश्व मूलनिवासी दिवस मनाने मोहला में एक को जुटेंगे लोग
08-Aug-2022 2:54 PM
विश्व मूलनिवासी दिवस मनाने मोहला में एक को जुटेंगे लोग

राजनांदगांव, 8 अगस्त।  संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व मूलनिवासी दिवस के अवसर पर नवीन जिला स्तरीय आयोजन मोहला के मिनी स्टेडियम में रखा गया है। जिसमें जिले के मानपुर, चौकी व मोहला ब्लॉक के सर्व मूलनिवासी समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है।

आयोजन समिति अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कुमार कोरेटी ने बताया कि एक सितंबर को नवीन जिला अस्तित्व में आ जाएगा। जिले में आदिवासी व अन्य पारंपरिक मूलनिवासी समुदाय की जनसंख्या लगभग 90 प्रतिशत है। जिला निर्माण पश्चात यहां के मूलनिवासियों की अपेक्षा अनुरूप विकास कैसा हो, क्षेत्र का शिक्षा स्तर, रोजगार, उन्नत कृषि, स्वरोजगार, उच्च शिक्षा, उद्योग व्यवसाय, वन संरक्षण, बाहरी लोगों के अतिक्रमण, सँस्कृति संरक्षण, समाजिक सहभागिता आदि विषयों पर चिंतन करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय आयोजन रखा गया है। आयोजन में क्षेत्र के निवासरत सभी मूलनिवासी समाज, गोंड, हल्बा, सिदार, कंडरा लोहार कलार तेली राऊत केंवट, कुम्हार धोबी, उंराव व अन्य पारंपरिक निवासी समाज के समाज प्रमुखों  व जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को ससम्मान निमंत्रण भेजा गया है।

कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों के मादरी नृत्य व अन्य रंगा रंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होगी।  मिनी स्टेडियम मोहला से एसडीएम कार्यालय तक रैली पश्चात राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन सौंपा जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने जिलेभर में बैठकर लोगों से अपील किया जा रहा हैं ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news