राजनांदगांव

कल से विस स्तरीय आजादी की गौरव यात्रा
08-Aug-2022 2:55 PM
कल से विस स्तरीय आजादी की गौरव यात्रा

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस का संदेश ‘हर घर में तिरंगा’

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अगस्त।
आजादी की 75वीं (हीरक जयंती) वर्षगांठ गौरवशाली अवसर पर आजादी की गौरव यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार प्रदेश महासचिव व शहर जिला कांग्रेस प्रभारी अरूण सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में राजनांदगांव विधानसभा प्रभारी व शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में 7 अगस्त को कांग्रेस भवन में बैठक आयोजित कर विधानसभा स्तरीय 75 किमी पदयात्रा के संबंध में रूट चार्ट बनाकर पदयात्रा प्रभारियों की नियुक्ति कर कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई। जिसमें यात्रा प्रभारी गोवर्धन देशमुख, फिरोज अंसारी, झम्मन देवांगन, नासिर जिंदरान, विमल अग्रवाल, तुकज साहू, हनी ग्रेवाल, शरद खंडेलवाल, अमित चंद्रवंशी को बनाया गया। बैठक का संचालन सूर्यकांत जैन ने किया।

जिला ग्रामीण प्रवक्ता रूपेश दुबे व अमित चंद्रवंशी ने बताया कि कल 9 से 14 अगस्त तक आजादी की गौरव यात्रा निकाली जा रही है। पदयात्रा 9 अगस्त को सुबह 9 बजे मां भानेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर मंदिर प्रांगण में कांग्रेसजनों द्वारा श्रमदान कर पदयात्रा की शुरूआत करेंगे, जो सिंघोला से भोथीपारखुर्द, नया भोथीपार से मलपुरी से मुड़पार से सुरगी पहुंचेगी। इसी तरह 10 अगस्त को अंजोरा से देवादा चौक से टेडेसरा  होते हुए सोमनी पहुंचेंगी। 11 अगस्त को राखी त्यौहार के कारण पदयात्रा नहीं निकलेगी। 12 अगस्त को पुन पदयात्रा डिलापहरी से बागतराई से धर्मापुर से गातापार होते हुए सुकुलदैहान तक निकलेगी। 13 अगस्त को कन्हारपुरी से लखोली सरकारी कुंआ चौक से होते हुए दुर्गा चौक राजेन्द्र जैन घर के पास से गंज चौक से भारत माता चौक से बसंतपुर थाना से कुंआ चौक होते हुए नंदई चौक से इंदिरा नगर से जिला चिकित्सालय डॉक्टर कालोनी होते हुए सागरपारा से ढीमरापारा होते हुए बांसपाई पारा से दुर्गा चौक से मानव मंदिर चौक से बजरंगबली मंदिर से गांजा गली से अन्नपूर्णा रेस्टॉरेंट से होते हुए जमातपारा होते शीतला मंदिर से गुरूनानक चौक से गौरव स्थल तक निकलेगी।

अंतिम दिवस 14 अगस्त को महामाया चौक से क्लब चौक से राजीव नगर होते हुए जेएमजे स्कूल होते हुए कमला कॉलेज चौक से भदौरिया चौक से ममतानगर अंडरब्रिज होते हुए मोतीपुर रामनगर से शंकरपुर से शांतिनगर से चिखली से स्टेशनपारा होते हुए गौरीनगर से टांकापारा से पुराना बस स्टैंड, भरकापारा तालाब होते हुए कमल टॉकीज चौक से रामाधीन मार्ग होते हुए खंडेलवाल हॉटेल होते हुए गुड़ाखू लाइन से जयस्तंभ चौक में सभा के साथ भारत गौरव पदयात्रा का समापन होगा।

राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में निकलने वाली पदयात्रा संबंध में आवश्यक बैठक आयोजित कर वरिष्ठ कांग्रेसजन जिला ग्रामीण अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी, धनेश पाटिला, श्रीकिशन खंडेलवाल, कमलजीत सिंह पिन्टू, उत्तर एवं दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, सूर्यकांत जैन एवं ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम देवांगन, डॉ. आफताब आलम, कुतबुद्दीन सोलंकी, विवेक वासनिक, विकास त्रिपाठी, सविता ठाकुर, नरेश शर्मा, विजय शर्मा, अमित खंडेलवाल, योगेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक फडऩवीस, मामराज अग्रवाल, यादवराम भीमटे, योगेश वैष्णव, अब्बास खान, राहुल गजभिये  सहित कांग्रेसी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news