राजनांदगांव

किचन शेड निर्माण के लिए 3 लाख स्वीकृत, बैठक में कई विषयों पर चर्चा
08-Aug-2022 3:44 PM
किचन शेड निर्माण के लिए 3 लाख स्वीकृत,  बैठक में कई विषयों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 8 अगस्त।
डोंगेश्वर महादेव चोडराधाम सेवा समिति की मासिक बैठक में खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा शनिवार को शामिल हुई। इस दौरान चोडराधाम के सौंदर्यीकरण संबंधित कई विषयों पर चर्चा की। ज्ञात हो कि प्रतिमाह डोंगेश्वर महादेव चोडऱाधाम सेवा समिति की बैठक आहूत की जाती है।  

बैठक में  समिति के सदस्यों ने कई मांगों को लेकर विधायक के समक्ष रखा। जिसमें डोंगेश्वर महादेव मंडीके सामने मंच निर्माण और 21 फीट ऊंचा महादेव की मूर्ति बनाया जाना था। उक्त मांग को लेकर विधायक  ने जल्द से जल्द स्टीमेट तैयार करने का निर्देश तथा मांग पूरी होने का आश्वासन दिए है। साथ ही डोंगेश्वर महादेव मंदिर में किचन शेड़ बनाने के लिए 3 लाख राशि की स्वीकृति प्रदान की।

इस दौरान पूर्व मंडी अध्यक्ष लाल टारकेश्वर शाह खुसरो, जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार, जनपद सदस्य  ममता राजेश पाल, पार्षद दिलीप ओगरे, अमित टंडन, सरपंच श्यामू पटेल, बालक दास डहरिया, पूर्व सरपंच जिताऊ पटेल सहित जय डोंगेश्वर महादेव चोडऱाधाम सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी,  विधायक प्रतिनिधिगण, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक और भरी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news