राजनांदगांव

गौरव यात्रा में कार्यकर्ता करेंगे 50 किमी पदयात्रा
08-Aug-2022 4:34 PM
गौरव यात्रा में कार्यकर्ता करेंगे 50 किमी पदयात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 8 अगस्त। 
आजादी की 75वीं वर्षगांठ हीरक महोत्सव के अंतर्गत कांग्रेस कार्यकर्ता हर विधानसभा क्षेत्र में आजादी की गौरव यात्रा के तहत 75 किमी पदयात्रा करेंगे। इस पदयात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता छग सरकार की उपलब्धियों व कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। साथ ही केन्द्र की मोदी सरकार की नाकामियों व झूठे वायदों तथा बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे को जन-जन तक पहुंचाएंगे। इसके अलावा कांग्रेसी अपने पार्टी के विचार, नीतियों व कार्यक्रमों की जानकारी देकर आमजनों को कांग्रेस के साथ जोड़ेंगे।

आजादी के हीरक महोत्सव अंतर्गत पार्टी द्वारा आयोजित आजादी की गौरव यात्रा को सफल बनाने  कांग्रेसी सक्रिय हो गए हैं। अंबागढ़ चौकी ब्लॉक में हीरक महोत्सव के अंतर्गत इस विकासखंड के कार्यकर्ता 50 किमी पदयात्रा करेंगे। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने बताया कि ब्लाक के मोहला-मानपुर व खुज्जी विधानसभा अंतर्गत दोनों क्षेत्र के कार्यकर्ता अपने-अपने विधानसभा में 25-25 किमी पदयात्रा करेंगे।  

9 को कुदुरघोडा से पदयात्रा का आगाज
मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंबागढ़ चौकी ब्लॉक में आजादी की गौरव यात्रा का शुभारंभ कल मंगलवार को  ब्लॉक के अंतिम छोर के ग्राम कुदुरघोडा से सुबह 8 बजे से होगा। यह यात्रा कुदुरघोडा, हरेखापायली, कुंडेंराटोला, परसाटोला, पीपरखार, गौलीटोला, घोरदा, नीचेकोहडा होते हुए कौड़ीकसा में आकर समाप्त होगी। कौडीकसा में सभा का भी आयोजन किया गया है। इस सभा में विधायक इंद्रशााह मंडावी एवं अन्य पार्टी पदाधिकारी छग सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे तथा भाजपा की असफल नीतियो व झूठे वायदों की जानकारी देंगे।

दाउटोला से शुभारंभ
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अंबागढ़ चौकी ब्लाक में पदयात्रा का शुभारंभ सुबह 9 बजे ग्राम दाउटोला से होगा। दाउटोला से यह यात्रा आटरा, बहोरनभेडी, छछानपाहरी, हितागुटा, सांगली, कोटरा होते हुए बांधाबाजार में आकर समाप्त होगी। बांधाबाजार में विधायक छन्नी चंदू साहू एवं पार्टी के जिला पदाधिकारी अपनी छग सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे। साथ ही केन्द्र की मोदी सरकार व भाजपा की कथनी और करनी में अंतरो तथा मोदी के झूठे वायदो को जनता के सामने रखेंगे।

स्वतंत्रता सेनानी परिवार, शहीद परिवार एवं वरिष्ठजनो का करेंगे सम्मान
आजादी के हीरक महोत्सव एवं आजादी की गौरव यात्रा कार्यक्रम के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार, शहीद परिवार एवं गांव के वरिष्ठजनो का नागरिक अभिनंदन कर सम्मान करेंगी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने बताया कि यह सभी कार्यक्रम ब्लॉक में संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी, विधायक छन्नी चंदू साहू, जिलाध्यक्ष पदम सिंह कोठारी व जिला प्रभारी छग प्रदेश कांग्रेस के महामंत्रीद्वय अरूण सिसोदिया एवं शाहिद भाई के मार्गदर्शन में होगा। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने दोनों विधानसभा क्षेत्र में आयोजित आजादी के हीरक महोत्सव व आजदी की गौरव यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने ब्लॉक के सभी कांग्रेसजनों से उपस्थिति की अपील की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news