दन्तेवाड़ा
24 घंटे से तेज बारिश, नदियां उफान पर
08-Aug-2022 4:42 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 8 अगस्त। दंतेवाड़ा में 24 घंटे से तेज बारिश हो रही है। इस वजह से निचले इलाकों में बाढ़ के हालात बन गये हैं। जिले से बहनें वाली प्रमुख नदियां उफान पर हैं। इनमें इंद्रावती, शंकनी और डंकनी नदियां प्रमुख रूप से शामिल हैं।
पुराना पुल पानी में डूबा
जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा स्थित डंकनी नदी पुल वर्षों बाद सोमवार को पानी में सराबोर हो गया है। नागरिकों द्वारा इस नजारे को अपनें कैमरे में कैद करनें रेला लगा हुआ है।नये पुल से पुरानें पुल के फोटो लिये जा रहे है। धान के खेतों में भी अत्यधिक जल्द जमाव हो गया है।इसके फलस्वरूप किसानों द्वारा पानी को निकालने की मशक्कत की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे