कोरिया

जिपं कोरिया अध्यक्ष ने सीएम से की जिला को सूखा घोषित करने की मांग
08-Aug-2022 4:45 PM
जिपं कोरिया अध्यक्ष ने सीएम से की जिला को सूखा घोषित करने की मांग

चिरमिरी, 8 अगस्त।  जिपं कोरिया अध्यक्ष ने सीएम से कोरिया जिला को सूखा घोषित करने की मांग की।
उन्होंने कहा इस वर्ष बहुत ही कम बारिश होने के कारण सूखा अकाल की स्थिति बनी है, जिस पर प्रदेश सरकार ने कई जगह को सूखा घोषित किया गया है, जिसमें जिला के सोनहत ब्लॉक को सूखा घोषित किया गया है और मुआवजा के तौर पर 9000 प्रति एकड़ के हिसाब से मिलेगा जो किसानों का मजाक उड़ाने के बराबर है।

रेणुका सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत ने बताया कि किसान सहकारी समिति से गोबर खाद, यूरिया, राखड़ और लोन लिए हैं। कम वर्षा के कारण किसान कर्ज तले दब रहेंगे।
रेणुका सिंह ने मुख्यमंत्री से निवेदन किए है कि कोरिया जिला के संपूर्ण क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करते हुए मुआवजा के रूप में 38000 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से देने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news