बेमेतरा

विस स्तरीय 75 किमी पदयात्रा 9 से बेरलाकला से होगी शुरू
08-Aug-2022 4:56 PM
विस स्तरीय 75 किमी पदयात्रा 9 से बेरलाकला से होगी शुरू

हीरक महोत्सव : 12 को सीएम होंगे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 अगस्त।
विधायक कार्यालय बेमेतरा में आशीष छाबड़ा की उपस्थिति में बेमेतरा विधानसभा स्तरीय पद यात्रा  की तैयारियो को लेकर बैठक आयोजित किया गया,
बैठक में बताया गया किअखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हीरक महोत्सव पर विधानसभा स्तरीय पद यात्रा 9 अगस्त से 14 अगस्त तक पदयात्रा प्रस्तावित है जिसमें बेमेतरा विधानसभा स्तरीय पदयात्रा होगी पद यात्रा 9 अगस्त मंगलवार को सुबह 10 बजे ग्राम बेरलाकला से कण्डरंका, भालेसर चौक, हरदी ,पिरदा, भिंभौरी में विश्राम,10 अगस्त को ग्राम भिभौरी से पिरदा, नेवनारा, हसदा , ग्राम सांकरा में विश्राम, 12 अगस्त को सांकरा से बांसा ,बहेरा, नगर बेरला में  दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम में होंगे शामिल। 13 अगस्त को नगर बेरला से रामपुर(भांड) ,कुसमी ,खर्रा ,देवरी, सरदा में विश्राम, 14 अगस्त को ग्राम  सरदा से अमोरा, जेवरी, बीजाभाठ, कोबिया, गांधी मैदान बेमेतरा में विशाल आमसभा।

इस अवसर पर अवनीश राघव, टीआर जनार्दन, टीआर साहू, ररामेश्वर देवांगन, सुमन गोस्वामी, लुकेश वर्मा, विजय पारख, मौजीराम साहू,मंगत साहू, रासबिहारी कुर्रे,मनोज शर्मा, प्रवीण शर्मा,रवि परगनीया, तखत राम साहू, इंद्रचंद जैन, अजय ठाकुर,सिददीक खान, संदीप राजपूत,राजा साहू, यशवंत साहू, सहित कांग्रेसगण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news