रायगढ़

22 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे अधिकारी कर्मचारी, तैयारी में जुटा फेडरेशन
08-Aug-2022 5:48 PM
22 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे अधिकारी कर्मचारी, तैयारी में जुटा फेडरेशन

रायगढ़, 8 अगस्त। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायगढ़ अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी में जुट गया है। फेडरेशन की 22 अगस्त को होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी हेतु फेडरेशन रायगढ़ की एक आवश्यक बैठक 4 अगस्त को अभियंता भवन रायगढ़ में आहूत की गई थी।

फेडरेशन रायगढ़ के संयोजक शेख कलीमुल्लाह, सचिव अनिल यादव व कोषाध्यक्ष डॉ माधुरी त्रिपाठी के हवाले से जिला प्रवक्ता आशीष रंगारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तत्वाधान में केंद्र के समान देय तिथि से 34: महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर आगामी चतुर्थ चरण के तहत 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।

उक्त प्रांत व्यापी आंदोलन को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आहूत करने के लिए प्रांत अध्यक्षों पदाधिकारियों को पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया गया है। रायगढ़ जिले हेतु  विश्राम निर्मलकर एवं बिंदेश्वर राम रौतिया  को रायगढ़ के पर्यवेक्षक का प्रभार दिया गया है। इसी तारतम्य में 22 अगस्त के आंदोलन को सफल बनाने व जिला स्तरीय समीक्षा बैठक हेतु जिला फेडरेशन रायगढ़ की बैठक अभियंता भवन में आहूत की गई थी।

उक्त बैठक में 22 अगस्त के अनिश्चितकालीन आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई।  


अन्य पोस्ट