कोण्डागांव

70 किमी पैदल चलकर पहुंचे हजारों कावडिय़ों का विधायक ने किया स्वागत
08-Aug-2022 9:54 PM
70 किमी पैदल चलकर पहुंचे हजारों कावडिय़ों का विधायक ने किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 8 अगस्त।
सावन के अंतिम सोमवार को हजारों कावडिय़ों का दल डीजे की धुन में थिरकते हुए सिहावा के श्रृंगीऋ षि से महानदी का पवित्र जल लेकर 70 किलोमीटर पैदल चलकर केशकाल गोबराहीन दिव्य शिवलिंग जल अभिषेक करने पहुंचे। इस दौरान केशकाल विधायक संतराम नेताम ने भव्य आतिशबाजी के साथ कावड़ यात्रियों का स्वागत किया। साथ ही स्थानीय नगरवासियों की ओर से प्रमुख चौक-चौराहों में भी जलपान की व्यवस्था भी रखी गयी थी।

ज्ञात हो कि केशकाल विधायक संतराम नेताम द्वारा प्रतिवर्ष सावन सोमवार के अवसर पर सिहावा से पैदल आ रहे कावड़ यात्रियों का केशकाल में भव्य रूप से स्वागत किया जाता है।  इसी क्रम में इस बार भी विधायक एवं अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा कावड़ यात्रियों का स्वागत कर उन्हें जलपान करवाया गया। साथ ही नगर के अन्य स्थानों पर रविन्द्र हार्डवेयर, शिव मंदिर परिवार, बाबूलाल राठी, विहिप बजरंग दल एवं अन्य नगरवासियों ने भी जगह जगह पर कावड़ यात्रियों का स्वागत कर उन्हें जलपान करवाया।

इसके पश्चात कावडिय़ों का दल बोल बम के  जयकारों के साथ झूमते हुए शिवधाम गोबरहीन पहुंचे। जहां उन्होंने पवित्र गंगाजल से शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान यूनुस पारेख, अरुण अग्निहोत्री, विजय लांगडे, गिरधारी सिन्हा, ज्ञानदास कोर्राम, कमलेश ठाकुर, अमरनाथ राणा, श्रीपाल कटारिया, रवि गोयल, रोहित कटारिया, पंकज नाग, दुष्यन्त नाग, राकेश ध्रुव एवं सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नगरवासी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news