बस्तर

भारी बारिश से डूबी पटरियां, दंतेवाड़ा में रोकी ट्रेन
08-Aug-2022 9:55 PM
भारी बारिश से डूबी पटरियां, दंतेवाड़ा में रोकी ट्रेन

विशाखापट्टनम से जगदलपुर आ रही पैसेंजर कोरापुट से वापस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 अगस्त।
बस्तर संभाग में लगातार हो रही बारिश के चलते न सिर्फ नदी , नाले डूब रहे बल्कि रेलवे लाइन भी इसकी चपेट में आ गए हैं। सोमवार को कावडग़ांव और दाबपाल के बीच भारी बारिश के कारण पटरी पानी में डूब गया, जिसकी वजह से सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए ईको रेलवे ने किरंदुल से निकलकर जगदलपुर आ रही पैसेंजर को दंतेवाड़ा में ही रोक दिया। इसी तरह विशाखापट्टनम से जगदलपुर आ रही पैसेंजर को कोरापुट से वापस लौटा दिया गया है।

इस मामले में एमआर एमआर नायक ने बताया कि बारिश के चलते बिगड़े हालात को ध्यान में रखते हुए ईको रेलवे ने यात्री ट्रेनों को रोकने का आदेश तत्काल जारी किया। कुछ घंटे के आब्जर्वेशन के बाद मालगाडिय़ों के लिए 10 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार निर्धारित की गई, लेकिन देर शाम तक एक भी लोडेड गुड्स ट्रेन मौके से नहीं गुजरी। समझा जा रहा है कि कोई रिस्क न लेते हुए पहले खाली मालगाड़ी ट्रैक से दौड़ाई जाएगी, जिसके बाद ही लोडेड ट्रेन को रवाना किया जाएगा।

रेलवे सूत्र बता रहे हैं कि विशाखापट्टनम से चलकर सुबह यहां आने वाली नाईट एक्सप्रेस को भी जगदलपुर में ही रोक दिए जाने के संकेत मिल रहे हैं।  दरअसल, दक्षिण बस्तर के बड़े हिस्से में जोरदार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई जगहों पर जलभराव के हालात बन चुके हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news