कोण्डागांव

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए हेल्प डेस्क लगाया
08-Aug-2022 10:20 PM
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए हेल्प डेस्क लगाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 8 अगस्त।
छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के आदेशानुसार समूचे प्रदेश के महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं की समस्याओं के निराकरण हेतु हेल्प डेस्क लगाया जा रहा है।

इसी क्रम में सोमवार को एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक वसीम मेमन के नेतृत्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने केशकाल के स्व. महेश बघेल जी दंडकारण्य महाविद्यालय में हेल्प डेस्क लगाया गया था। जहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने शामिल होकर अपनी समस्याओं को दर्ज करवाया। इस संबंध में एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक वसीम मेमन ने बताया कि छात्र-छात्राओं की मदद के लिए एनएसयूआई सदैव तत्परता से कार्य करती है। जब समूचा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा था, तब विद्यार्थियों का भविष्य भी संकट में था।

स्कूलों व कॉलेजों में पढ़ाई नहीं हो रही थी, पूरी पढ़ाई ऑनलाइन होती थी, ऐसे में कॉलेजों की परीक्षाएं भी ऑनलाइन करवाने में एनएसयूआई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा भविष्य में भी विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका ध्यान रखा जाएगा। इस दौरान अमीन पारेख भी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news