राजनांदगांव

तिरंगा अपमान पर आक्रामक भाजपा की एसपी से शिकायत, महापौर ने कहा मानवीय भूल, बेवजह भाजपा दे रही तूल
09-Aug-2022 1:32 PM
तिरंगा अपमान पर आक्रामक भाजपा की एसपी से शिकायत, महापौर ने कहा मानवीय भूल, बेवजह भाजपा दे रही तूल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अगस्त।
कांवड़ यात्रा में महापौर हेमा देशमुख के हाथ उल्टा तिरंगा झंडा देखकर भाजपा ने राष्ट्रीयध्वज के अपमान को लेकर मुखर रूप अख्तियार कर लिया है। भाजपा के इस आक्रामक रवैये को लेकर महापौर हेमा देशमुख ने आरोप लगाया कि मानवीय भूल को बेवजह भाजपा नेता मुद्धा बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

सोमवार को अंंतिम सावन सोमवार को एक कांवड़ यात्रा में महापौर भी भक्तों के साथ शामिल हुई थी। इस यात्रा में तिरंगा झंडा लेकर भक्त नजर आए थे। महापौर को आयोजन समिति की ओर से झंडा मुहैय्या कराया गया था। बाद में उल्टा झंडा हाथ में देखकर भाजपा नेताओं ने पूरे मामले को सियासी रूप में बदल दिया। महापौर पर विपक्षी भाजपा नेताओं ने राष्ट्रीयध्वज को अपमान करने का आरोप लगाया। वहीं निगम के विपक्षी भाजपा पार्षदों ने कोतवाली में मामले की शिकायत करते एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

इधर भाजपा पर सवाल उठाते महापौर ने एक बयान में मानवीय भूल के आधार पर चूक होने की बात को स्वीकार किया है। लेकिन भाजपा राजनीतिक बघेड़ा करने पर आमादा है। मंगलवार को एसपी प्रफुल्ल ठाकुर से मिलकर महापौर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के लिए भाजपा नेताओं ने ज्ञापन सौंपा।

इस संबंध में जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि धमतरी में भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ पुलिस ने कांग्रेंसियों की शिकायत पर झंडा का अपमान करने के मामले में मामला दर्ज कर लिया है। इस तरह के कृत्य को लेकर राजनांदगांव में एफआईआर की मांग को अनुचित ठहराना गलत है। एक ही मामले में दो अलग-अलग कानून कैसा हो सकता है।


इधर महापौर हेमा देशमुख ने ‘छत्तीसगढ़ ’ से प्रतिक्रिया में कहा कि भाजपा की मांग राजनीति से प्रेरित है। मानवीय भूल को अनावश्यक मुद्धा बनाया जा रहा है। तिरंगा अपमान के मामलें में भाजपा लंबी लड़ाई के मूड में है जबकि महापौर ने मामले में अपनी ओर से भूल की बात स्वीकार कर लिया है।


राष्ट्रीय ध्वज का महापौर ने किया अपमान- नीलू शर्मा
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा ने राजनांदगांव में कांवर यात्रा के दौरान महापौर द्वारा तिरंगा उल्टा लेकर शोभायात्रा में शामिल होने की घटना की निंदा की है और उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना पर कांग्रेस केवल सियासत कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस में हिम्मत है तो महापौर के खिलाफ  कार्रवाई करे। प्रवक्ता श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार केवल द्वेष की भावना से भाजपा के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है। राष्ट्रीय ध्वज को लेकर कांग्रेस संवेदनशील नहीं है और केवल इस पर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि धमतरी के मामले में कांग्रेस द्वेष की राजनीति करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष धमतरी के खिलाफ मामले दर्ज करा चुकी है। अब क्या कांग्रेस अपने महापौर के खिलाफ एफआईआर  दर्ज करवाएगी। कांग्रेस को इस पर जवाब देना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news