दन्तेवाड़ा

स्तनपान जागरूकता रैली से प्रचार
09-Aug-2022 2:46 PM
स्तनपान जागरूकता रैली से प्रचार

दंतेवाड़ा, 9 अगस्त। अगस्त के प्रथम सप्ताह को विश्व स्तनपान दिवस के तौर पर मनाया जाता है। जिससे स्तनपान को प्रोत्साहित किया जा सके। कटेकल्याण विकासखंड मुख्यालय में महिला एवं बाल विकास विभाग, बापी न उवाट तथा सी-3 के द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह एवं वजन त्यौहार मनाया गया।

इस अवसर पर लोगों को जागरूक करने विकासखंड की महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व बापी नायक-नायिकाओं के द्वारा स्तनपान के प्रति जनजागृति लाने हेतु रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। गांव के प्रमुख मार्गों से होकर निकाली गयी इस रैली में गांव की महिला और किशोरी बालिकाओं ने अपनी सहभागिता दिखाई।

आम नागरिकों को स्तनपान से शिशु को होने वाले फायदे के बारे में बताया गया। साथ ही शून्य से छह महीने तक के बच्चों को स्तनपान कराने पर विशेष जोर दिया गया।

उन्हें अवगत कराया गया कि शिशु के लिए स्तनपान पहला प्राकृतिक टीका होता है जो नवजात शिशु को कई बीमारियों से बचाता है। इस जागरूकता रैली में महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रभारी परियोजना अधिकारी छाया यादव सुपरवाइजर, बापी न उवाट जिला समन्वयक, ब्लॉक के आईसीडीएस सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बापी एवं नायक-नायिकाओं ने अहम भूमिका निभाई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news