दुर्ग

नशे में डंडा लहराते आते-जाते सभी को मार रहा था, कई राहगीर घायल
09-Aug-2022 3:21 PM
नशे में डंडा लहराते आते-जाते सभी को मार रहा था, कई राहगीर घायल

शराबी का सिर फोड़ा, डंडे से की पिटाई, अस्पताल में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 9 अगस्त।
गदा चौक शराब दुकान के पास कल शाम सुपेला में एक शराबी की लोगों ने बुरी तरह पिटाई कर दी। उसे इतना मारा कि उसका सिर फट गया।
भीड़ ने बताया कि शराबी नशे में डंडा लहराता हुए आते-जाते सभी को मार रहा था, उसकी इस हरकत से कई राहगीर घायल हो गए, इसीलिए उसे पीटा गया। सूचना पर सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शराबी को अस्पताल पहुँचाया।

सुपेला पुलिस ने बताया कि घायल का नाम दिलीप सहारे है। वह गदा चौक के पास ही रहता है तथा मुर्गी गाड़ी चलाता है। आज शाम 4 बजे के वह शराब के नशे में डंडा लेकर सडक़ से आने-जाने वाले लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर मार रहा था। आसपास के लोगों व दुकान संचालकों ने उसे मना भी किया, लेकिन वह नहीं माना।

दिलीप अपने पास एक पि_ू बैग रखा हुआ था, जिसे उसने एक बाइक चालक के चेहरे में फेंक कर मारा इससे बाइक सवार सडक़ पर गिरा और बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे उठाया। इसके बाद लोग इतने गुस्से में आ गए कि पास पड़े बांस के डंडे से शराबी की बुरी तरह पिटाई कर दी।

करीब 50 से अधिक लोगों ने लात घूंसे व डंडे से इतना मारा कि दिलीप का सिर फट गया और वह खून से लथपथ हो गया। पुलिस कर्मियों ने दिलीप को घायल हालत में 112 वाहन में बिठाया और सुपेला अस्पताल पहुंचाया, वहां उसका उपचार जारी है।


अन्य पोस्ट