दुर्ग

पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था जरुरी -वोरा
09-Aug-2022 3:22 PM
पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था जरुरी -वोरा

सडक़ों पर गड्ढ़े भरने अभियान चलाएं पीडब्ल्यूडी और नगर निगम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 अगस्त।
वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने दुर्ग शहर की सडक़ों पर गड्ढे भरने के लिए अभियान चलाने कहा है। वोरा ने कहा है कि सडक़ों पर गड्ढे होने से लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। बारिश का पानी भरने से दिक्कत और बढ़ गई है। पीडब्लूडी और नगर निगम के अफसर अगले एक हफ्ते तक अपने-अपने अधिकारी क्षेत्र की प्रत्येक सडक़ों पर सभी गड्ढे की फिलिंग करने का अभियान चलाएं, ताकि लोगों को सुगमता से आवागमन की सुविधा मिल सके।

तेज बारिश के कारण बस स्टैंड के पास जीवनरेखा परिसर (मेडिकल कॉम्पलेक्स) के सामने पानी भर गया। जलभराव की निकासी में काफी वक्त लगा। शहर के मुख्य सडक़ों, वार्डों के भीतरी हिस्सों में हर साल ऐसे कई कई मंजर देखे जा सकते हैं। स्थायी समाधान कब निकाला जाएगा वोरा ने कहा कि पीडब्लूडी और नगर निगम के अफसरों को बारिश शुरू होने से पहले सडक़ों की मरम्मत करने और गड्?ढे भरने कई बार कहा गया, लेकिन आधा अधूरा अभियान चलाया गया। अधिकांश सडक़ों पर गड्?ढे जस के तस हैं। इससे दुर्घटनाएं हो रही हैं।

बारिश से पहले अधिकारियों ने अभियान नहीं चलाया, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।वोरा ने कहा कि आज शाम हुई तेज बारिश से कई वार्डों में पानी भर गया। मुख्य सडक़ों पर भी पानी भरने की शिकायत मिली। उन्होंने नगर निगम के कमिश्नर को नालियों की अच्छे से सफाई कराने के निर्देश दिये, ताकि बारिश के पानी की आसानी से निकासी हो सके। वोरा ने  लगातार बारिश के अलर्ट को देखते हुए निगम के आपदा प्रबंधन दस्ते को 24 घंटे सक्रिय रहने के निर्देश भी दिये हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news