राजनांदगांव

घंटेेभर की मूसलाधार बारिश से सरकारी कार्यालयों, अस्पताल और निचली बस्ती पानी में डूबे
09-Aug-2022 3:40 PM
घंटेेभर की मूसलाधार बारिश से सरकारी कार्यालयों, अस्पताल और निचली बस्ती पानी में डूबे

नालियों की गंदगी सडक़ों पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अगस्त।
तेज गर्जना और मूसलाधार बारिश से मंगलवार को स्थानीय अस्प्ताल और सरकारी कार्यालयों समेत निचली बस्तियां पानी में डूब गई्र। वहीं काले मेघों के तेज रफ्तार के संग बरसने से नालियों की गंदगी सडक़ों में पसर गया। आज सुबह से ही बादल घुमड़ रहे थे। तेज बारिश होने से शहर के नालों की गंदगी मुख्य चौक-चौराहों में फैल गई, वहीं निचली बस्तियों में पानी घरों तक प्रवेश कर गया। इसके अलावा अस्पताल परिसर में पानी का जमाव होने से मरीजों के परिजनों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिला अस्पताल के बाहरी क्षेत्रों में जहां पानी का भराव हो गया। वहीं  अस्पताल परिसर के अंदर वार्डों में पानी भरने से मरीजों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

इधर जिला अस्पताल से लगे राजीव नगर वार्ड में  भी बारिश के पानी घुस गया। इसी तरह जमातपारा के गली-मोहल्लों में भी पानी घुसने से लोग परेशान हो गए। सरकारी कार्यालय भी घंटों टापू में बदले रहे। ट्रेफिक आफिस और एसपी कार्यालय भी पानी में डूबा रहा। शहर के चौक-चौराहे भी पानी में डूबे रहे। निचली बस्तियां खासकर नंदई, लखोली, बसंतपुर समेत अन्य  इलाकों में पानी भरने के अलावा गंदगी भी दिखाई दी।

लोग करते रहे मशक्कत
निचली बस्तियों के मकानों में पानी भरने से लोग घरों से पानी की निकासी करने मशक्कत करते रहे। वहीं लोगों को गंदगी और संक्रमण का डर भी सताने लगा। गंदगी और बारिश के पानी की वजह से कीड़े-मकोड़े और अन्य जीव-जंतुओं का भय लोगों के बीच बना रहा।

फ्लाईओवर के नीचे रहा जमावड़ा
मंगलवार को दोपहर के समय अचानक झमाझम बारिश होने से लोग बारिश से बचने दुकानों के प्लेटफार्म और फ्लाईओवर के नीचे आसरा लिया। लोगों के एक स्थान पर जमावड़ा होने से सडक़ें सूनी नजर आ रही थी। वहीं कुछ लोग रैनकोट पहनकर सफर करते नजर आए। वहीं शहर के बाजार क्षेत्र में फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को भी बारिश के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news