गरियाबंद

सावन के अंतिम सोमवार को भारी बारिश में भूतेश्वर पहुँचे हजारों कावडिय़े
09-Aug-2022 3:46 PM
सावन के अंतिम सोमवार को भारी बारिश में भूतेश्वर पहुँचे हजारों कावडिय़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 9 अगस्त।
जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर मरौदा स्थित प्रकृति प्रदत्त शिवलिंग भूतेश्वरनाथ में सावन माह के अंतिम सोमवार को राज्य के कोने-कोने से पहुंचकर श्रद्धालुओं एवं कावडिय़ों ने जलाभिषेक किया।
रविवार से ही दूर-दूर से पदयात्रा कर पहुँचे कावडिय़ों ने बताया कि हर साल सावन माह के सोमवार को जलाभिषेक कर परिवार के अलावा प्रदेश व देश की सुख-समृद्धि की कामना लेकर आते हैं , यहाँ आकर प्राकृतिक भूतेश्वरनाथ की पूजा-अर्चना कर शांति मिलती है।  

विभिन्न  वेशभूषा धारण कर सौ किलोमीटर से भी अधिक दूरी तय कर पैदल पहुँचे उत्साही युवा  कावडिय़ें डीजे पर थिरकते हुए भुतेश्वरनाथ पहुँचे।
सावन सोमवार का अंतिम रविवार होने के चलते दर्शनार्थी आसपास के राज्यों सहित राजधानी से बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुँचे जिनके लिए यहाँ भूतेश्वर नाथ परिसर सहित रास्तों में विभिन्न जगहों पर भंडारा  का आयोजन किया गया।
भक्तों को कोई परेशानी न हो इसके लिए पुलिस विभाग सहित यातायात प्रभारी एवं समाजिक कार्यकर्ताओं सहित जिले के राजिम से लेकर भूतेश्वरनाथ तक सडक़ सुरक्षा से लेकर शांति बनाए रखने तक पुलिस की पूरी टीम लगी रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news