रायपुर

गुजरात में मिले सबूतों पर रायपुर में आयकर छापा
09-Aug-2022 6:10 PM
गुजरात में मिले सबूतों पर रायपुर में आयकर छापा

रायपुर, 9 अगस्त। गुजरात में चल रेड के सिलसिले में छत्तीसगढ़ के अलग अलग चार स्थानों में टाइल्स के बड़े कारोबारियों के यहां आयकर अफसरों ने छापा मारा है। आयकर विभाग की भाषा में इसे कांसिक्वेशनल इंवेस्टीगेशन कहा जाता है। अफसर धमतरी रोड स्थित फर्म आकृति टाइल और उसके संचालक के भाठागांव वालफोर्ड सिटी स्थित एक मकान 602 में जांच कर रहे हैं। मुख्य रूप से जांच गुजरात की टीम कर रही है यहां के अफसर केवल बाहरी मदद कर रहे हैं। टीमों ने सुबह 6 बजे दबिश दी है।


अन्य पोस्ट