रायपुर

रायपुर जेल में बंद हाइप्रोफाइल ठग का नया मामला उजागर
09-Aug-2022 6:22 PM
रायपुर जेल में बंद हाइप्रोफाइल ठग का नया मामला उजागर

जेल से ही तीन गुना प्राफिट का झांसा, खाते से उड़ाए 53 लाख, एक महिला को भी पूर्व में बनाया शिकार

खमतराई थाना से जेलबंद आरोपी से जुड़ा मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 अगस्त। शेयर मार्केट की दुनिया में इंटरनेशनल कंपनियों पर रुपये लगाने और दो से तीन गुना प्राफिट का झांसा देकर महिला से बड़ी ठगी का मामला उजागर हुआ है। ठगी को किसी और ने नहीं रायपुर के ही जेल में बंद आरोपी ने अंजाम दिया है।

खमतराई पुलिस के हत्थे चढऩे के बाद ठगी में पुलिस ने जेल दाखिल कराया था। अब इसी ठग के नाम से पुरानी बस्ती थाना में एक महिला ने एफआईआर दर्ज कराई है। ठगी के हिसाब को लेकर खुद थाना पुलिस भी सकते में है। जानकारी के मुताबिक ममता भामकर बताया गया है। ममता एक शैक्षणिक संस्थान से जुड़ी है। दयानिधि पति नामक शख्स ने संपर्क करने के बाद ठगी का शिकार बना लिया। ममता की शिकायत के अनुसार दयानिधि ने 2020 में संपर्क साधा। अगले दो साल में शेयर मार्केट और नए-नए मल्टीनेशनल कंपनियों के नाम से रुपये लगाने से मुनाफे के बारे में बताया। निवेश करने पर दो से तीन गुना प्राफीट देने का झांसा दिया। दो से तीन महीने के भीतर अपने अलग-अलग खातों में 53 लाख रुपये डलवा लिए। इसके बाद भी ममता को आगे कुछ फायदा नहीं हुआ।

कुछ दिनों पहले दयानिधि को खमतराई पुलिस ने अपने एक ठगी के मामले में गिरफ्तार किया तब ममता ने भी पुलिस से संपर्क साधा। लिखित आवेदन देने के बाद जेलबंद दयानिधि के खिलाफ एक और नए केस में एफआईआर दर्ज किया गया। सीएसपी राजेश चोधरी के बताए अनुसार, इन्वेस्टमेंट का पूरा मामला शेयर मार्केट से जुड़ा है। आरोपी दयानिधि नागपुर, मुंबई और दूसरे शहरों में भी इसी तरह के मामलों में वांटेड है। मुंबई से ताल्लुक रखते हुए उसने रायपुर में भी कई लोगों को अपनी जाल में फांसा है। फिलहाल महिला से जुड़े मामले में प्राथमिकता दर्ज कर आगे छानबीन शुरू की है।

जेल में हो सकती है पूछताछ

महिला से ठगी के मामले में पुरानी बस्ती थाना पुलिस जेलबंद आरोपी दयानिधि से पूछताछ कर सकती है। खमतराई थाना से भी ब्योरा जुटाया जाएगा। मूलत: ओडिशा के रहने वाले दयानिधि के साथ और भी कइ्र लोग जुड़े हैं जिन्होंने ठगी का नेटवर्क फैलाया हुआ है। नागपुर और मुंबई पुलिस से संपर्क साधने के बाद नए तथ्यों का पता चल सकेगा।

अज्ञात नंबर से ड्रीम 11 का भी झांसा

शहर में ड्रीम इलेवन में रुपये जीतने का झांसा देकर एक व्यक्ति से करीब 80 हजार रुपये ठगने का नया केस भी सामने आया है। टिकरापारा थाना पुलिस ने सहदेव प्रसाद की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज किया। अज्ञात शख्स ने 9193641784 से पहले संपर्क किया। इसके बाद दो और नंबरों से फोन करने के बाद अपने खातों में पैसे डलवा लिए। ठगी का शक होने के बाद पीडि़त ने थाने आकर एफआईआर दर्ज कराया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news