कोण्डागांव

शहीद वाटिका में शहीदों की स्मृति में रोपे पौधे
09-Aug-2022 8:46 PM
शहीद वाटिका में शहीदों की स्मृति में रोपे पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 अगस्त।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा 9 अगस्त को पुलिस लाइन कोंडागांव में विश्व आदिवासी दिवस पर जिला पंचायत अध्यक्ष, देवचंद मातलाम और आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर विश्व आदिवासी दिवस मनाने के साथ ही साथ वृक्षारोपण पर आधारित कार्यक्रम पोदला उरस्कना का समापन किया गया।

पोदला उरस्कना के तहत कोंडागांव जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधियों द्वारा शहीदों की स्मृति में पुलिस लाइन कोंडागांव के शहीद वाटिका में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। देवचंद मातलाम एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने पोदला उरस्कना कार्यक्रम के द्वारा वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के पुलिस की इस पहल की सराहना की।

ज्ञात हो कि वर्ष 2021 से पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी. द्वारा बस्तर संभाग में वृक्षारोपण त्यौहार पोदला उरस्कना की शुरुआत की गई है, पुलिस का यह वृक्षारोपण कार्यक्रम हरेली त्यौहार से प्रारंभ होकर  विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त तक चलता रहा। इस दौरान कोंडागांव जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस के अधिकारी वं जवानों द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम करते हुए पोदला उरस्कना मनाया गया।

पुलिस लाईन में वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान पुलिस द्वारा पौधे लगाने के साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस के जवानों व जनप्रतिनिधियों को पेड़ों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया।

जनप्रतिनिधियों को पेड़ों की कटाई रोकने व अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने हेतु जनता को जागरूक करने अपील भी की गई। पोदला उरस्कना कार्यक्रम में आदिवासी समाज के प्रमुख जनप्रतिनिधि देवचंद मातलाम अध्यक्ष जिला पंचायत सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष बंगा राम सोढ़ी, धनीराम सोरी मुरिया समाज जिला अध्यक्ष, शिव पात्र हलबा समाज जिला अध्यक्ष, मनोहर कोर्राम, पनकुराम नेताम, मन्नाराम नेताम, सीआर कोर्राम, शिवप्रसाद मंडावी, नोहर सिंह ध्रुव, ज्ञान सिंह नेताम, युगेश्वरी मांझी, सुखचंद नेताम उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों ने विश्व आदिवासी दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम करने के लिए पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल (भा.पु.से), एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा, एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल, डीएसपी डॉ. भुनेश्वरी पैकरा, डीएसपी निमितेश सिंह, डीएसपी सतीश भार्गव, डीएसपी लक्ष्मण पोर्टई, रक्षित निरीक्षक मनीष राजपूत एवं बड़ी संख्या मे पुलिस के जवान उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news