कोरिया

कांग्रेस का भारत जोड़ अभियान पदयात्रा का आगाज
10-Aug-2022 2:23 PM
 कांग्रेस का भारत जोड़ अभियान पदयात्रा का आगाज

 मनेंद्रगढ़ विधायक के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेसी शामिल 

चिरमिरी । देशभर में केंद्र की भाजपा सरकार के तानाशाही रवैया देश में बढ़ रही महंगाई बेरोजगारी और निजीकरण के कारण देश की जनता की टूट रही कमर को मजबूत करने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर पदयात्रा की शुरवात की गई 
मंगलवार को मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल के नेतृत्व में मनेंद्रगढ़ विधानसभा के चिरमिरी के हृदय स्थल हल्दीबाड़ी में स्थापित श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर से पूजा अर्चना करते हुए भारत जोड़ अभियान पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। 

इस अभियान के तहत मनेंद्रगढ़ विधानसभा अंतर्गत विधायक डॉ. विनय जयसवाल के नेतृत्व में मंगलवार को प्रात: 9 बजे से विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम  चिरमिरी से 75 किलोमीटर की पदयात्रा आगाज किया, जिसका समापन 14 अगस्त को मनेंद्रगढ़ शहरी क्षेत्र में होने की बात कही गई है । 

यह यात्रा शहर के हृदय स्थल हल्दीबाड़ी से निकलकर मुख्य मार्ग होते हुए कालीबाड़ी होते हुए बड़ी बाजार होकर गोदरी पारा से ग्राम भूकभूकी तक पहुची । पदयात्रा के दौरान समस्त कांग्रेस जन हाथ में राष्ट्र ध्वज तिरंगा के साथ गांधीवादी तरीके से सफ़ेद कुर्ता पजामा और सफेद टोपी में नजर आए । यह पद यात्रा चिरमिरी नगर निगम के सभी वार्डो से होकर खडग़वां ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र और मनेंद्रगढ़ विधानसभा अंतर्गत आने वाले मनेंद्रगढ़ विकासखंड क्षेत्र से होकर नगर पंचायत झगराखंड से नगर पालिका क्षेत्र मनेंद्रगढ़ में इस पदयात्रा का समापन होगा ।

यात्रा में कांग्रेस पार्टी के चिरमिरी महापौर कंचन जयसवाल, मनेंद्रगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, नगर पंचायत झगड़ा खाड अध्यक्ष रजनीश पांडे सहित सभी नगरीय निकायों के निर्वाचित और मनोनीत पार्षद सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और सदस्यगण भारी संख्या में शामिल रहे और शहरवासियों ने सभी पदयात्रियों को फूलमालाओं के साथ स्वागत किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news