दन्तेवाड़ा

आदिवासी दिवस पर सामुदायिक रेडियो स्टेशन का आरंभ
10-Aug-2022 2:27 PM
आदिवासी दिवस पर सामुदायिक रेडियो स्टेशन का आरंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 9 अगस्त। विश्व आदिवासी दिवस पर दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर परिसर स्थित मेंंढका ढोबरा मैदान में भव्य रूप से आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ  सर्वप्रथम दंतेश्वरी मां के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधि पूर्वक पूजा-अर्चना कर आदिवासी समारोह की शुरूआत की गई। कलेक्टर विनीत नंदनवार और जिला पंचायत अध्यक्ष मुख्य रूप से मौजूद थी। 

कलेक्टर ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि समाज, समाज के लोगों से बना है समाज का हर नागरिक शिक्षित, साक्षर हो बच्चों में जागरूकता आए। समाज के बढ़े हुए लोग, पिछड़े लोगों को मुख्यधारा से जोडक़र समाज के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करें। उन्होंने उपस्थित स्कूली बच्चों से दी जा रही सुविधाओं का लाभ लेने को कहा और पढ़ाई करने प्रेरित करते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही आधुनिक युग में बढ़ते हुए संस्कृति पहचान को बनाए रखने के साथ आसपास के क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करें।

सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष सुरेश कर्मा ने शासन द्वारा वन अधिकार पट्टा बांटा गया। इसके लिए सभी को बधाई देते हुए कहा कि शासन हमारा सहयोग कर रही है। ऐसे ही अन्य समाज प्रमुखों, अधि आदिवासियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करवाना समाज का मुख्य उद्देश्य है।
 

मुख्य अतिथियों द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय में स्थापित  सामुदायिक रेडियो स्टेशन का शुभारंभ किया गया। जिसमें नागरिकों को स्थानीय लोक संस्कृति, मौसम की जानकारी और  शासन की योजनाओं से अवगत कराया जायेगा। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा आदिवासी गीत रे रिलो रिलो पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news