राजनांदगांव

मूसलाधार बारिश में मेयर-आयुक्त ने किया शहर भ्रमण
10-Aug-2022 2:49 PM
मूसलाधार बारिश में मेयर-आयुक्त ने किया शहर भ्रमण

जेसीबी से हटवाया कचरा और डीजल पंप से पानी निकासी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अगस्त।
महापौर हेमा देशमुख और नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने मंगलवार को मूसलाधार बारिश के बीच शहर के अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने कैलाश नगर, जिला चिकित्सालय, नया बस स्टैंड सहित पानी भरान क्षेत्रों का जायजा लिया। वहीं जिला अस्पताल के सामने नाला से जेसीबी से फंसे कचरे को हटवाया और नया बस स्टैंड बेसमेंट के डीजल पंप से पानी निकासी करवाया।

महापौर और आयुक्त ने मंगलवार को पानी भरान क्षेत्र ममता नगर, कलेक्टोरेट के सामने, नया बस स्टैंड, जिला अस्पताल सहित शहर में भ्रमण किया। इसके साथ ही आंतरिक और बाहरी क्षेत्र के नाली-नालों की सफाई का निरीक्षण किया। मेयर और आयुक्त ने कलेक्टोरेट के सामने, नया बस स्टैंड में पानी भरने पर मेन रोड का नाला की पुन: जेसीबी से सफाई करने के निर्देश दिए और नया बस स्टैंड के बेसमेंट में भरे पानी को डीजल पंप के माध्यम से निकासी करवाया। इसी प्रकार जिला चिकित्सालय बसंतपुर में पानी भरने पर जेसीबी के माध्यम से नाले मेें फंसे कचरे को निकलवाकर सफाई कराया। निरीक्षण के दौरान कैलाश नगर में पानी भरने की स्थिति पर पानी निकासी कराने कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके को निर्देशित करते कहा कि उक्त क्षेत्र निचली बस्ती है, इसलिए इस क्षेत्र में अल्प वर्षा मेें पानी भरान की स्थिति निर्मित हो जाती हैै। यहां नियमित रूप से नाली नालो की सफाई कराए। इसके अलावा नाली चौड़ीकरण एवं पानी निकासी के लिए प्रस्ताव तैयार करें।

महापौर एवं आयुक्त ने कहा कि गढ्डो में पानी भरान वाले जगह से कच्ची नाली खोदकर पानी निकासी कराया जाए। सभी वार्डों में नियमित रूप से साफ -सफाई कर कचरा उठाया जाए। सभी उप अभियंता अपने अपने प्रभारित वार्ड में पानी भरान क्षेत्र को चिन्हांकित कर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आरके नगर में वाल्व खराब होने पर वाल्व रिपेंरिंग कराने प्र.सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम को निर्देश दिया।  इस अवसर पर गणेश पवार, विनय झा, प्रभात गुप्ता सहित निगम का अमला उपस्थित था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news