कोण्डागांव

विश्व आदिवासी दिवस में पारम्परिक वेशभूषा धारण के साथ युवाओं का दिखा उत्साह
10-Aug-2022 2:51 PM
विश्व आदिवासी दिवस में पारम्परिक वेशभूषा धारण के साथ युवाओं का दिखा उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 10 अगस्त।
समूचे छत्तीसगढ़ में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इसी क्रम में केशकाल नगर के रावणभाठा मैदान में भी सर्व आदिवासी समाज द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। हालांकि सुबह से हो रही बारिश के कारण कार्यक्रम में थोड़ा विलंब जरूर हुआ लेकिन समाज के युवाओं के उत्साह के सामने बारिश भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई।

जहां समाज के बुजुर्गों ने सर्वप्रथम सामाजिक रीति रिवाजों के अनुसार पेन पुरखा की सेवा अर्जी कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी।
इसके पश्चात पारम्परिक वेशभूषा धारण किए हुए समाज के हजारों की संख्या में महिला, पुरुष, सियान व युवा वर्ग ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ डिपो चौक से नगर के मुख्यमार्गों से होते हुए विशाल रैली निकाल कर सामाजिक एकता व समरसता का परिचय दिया। इस दौरान समाज के युवक युवतियां डीजे की धुन में जमकर थिरकते हुए भी नजर आए। वहीं रैली के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग में यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु केशकाल पुलिस की टीम भी तैनात रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news