राजनांदगांव

गड्ढे में गिरा मवेशी, पैर टूटा
10-Aug-2022 3:15 PM
गड्ढे में गिरा मवेशी, पैर टूटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 10 अगस्त।
रेस्ट हाउस के समीप स्थित सडक़ किनारे मोबाइल कंपनी द्वारा केबल वायर बिछाने के नाम पर गड्ढा किया गया था। जिसमें एक बछड़ा गिर गया। जिससे उसके पैर में चोंट लगी है। उक्त बछड़ा का उपचार गंडई के पशु चिकित्सक डॉ. संदीप इंदुलकर द्वारा किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में बीएसएनएल, जीयो और एयरटेल कंपनी का केबल वायर सडक़ के दोनों किनारों पर बिछाने का काम तीनों ही कंपनियों द्वारा किया गया है। वहीं कुछ स्थानों के गड्ढों को भरे नहीं जाने से बरसाती पानी भरा हुआ है। ऐसे में एक बछिया के उक्त गड्ढे में गिरने से उसका एक पैर टूट गया, जिसे बाहर निकालकर उसका प्राथमिक उपचार  गंडई के पशु चिकित्सालय में पदस्थ डॉ. संदीप इंदुल्कर द्वारा किया जा रहा है। ऐसे में उक्त गड्ढों को खुला छोडऩे से दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। इस मामले में नगर पंचायत गंडई के सीएमओ प्रमोद शुक्ला  ने कहा कि किस कंपनी द्वारा गड्डा किया गया है, जानकारी ली जाएगी।
फिलहाल गड्ढे पर मिट्टी डालने निकाय के कर्मचारियों को आदेशित किया हंू, ताकि इस पकार की घटना दोबारा न हो।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news