बेमेतरा

विधायक छाबड़ा ने आजादी गौरव यात्रा को बेरलाकला से रवाना किया
10-Aug-2022 3:23 PM
विधायक छाबड़ा ने आजादी गौरव यात्रा को बेरलाकला से रवाना किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 अगस्त।
विधायक आशीष छाबड़ा ने आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर बेमेतरा विस क्षेत्र के बेरलाकला से  बेमेतरा के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में गांव-गांव में जनजागृति लाने के लिए आजादी गौरव यात्रा  को रवाना किया।
ज्ञात हो कि आजादी के 75 में वर्षगांठ को जन-जन तक यादगार बनाने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा वार इस यात्रा का आयोजन किया गया है। यात्रा में प्रदेश के के कोने कोने में स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े हुए अविस्मरणीय पल को लोगों तक पहुंचाने के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की यादें युवाओं के दिलों में सजोने के लिए  युवाओं में ऊर्जा भरने के लिए , इस यात्रा के माध्यम से संदेश पहुंचाया जाएगा। आजादी गौरव यात्रा  9 से 14 अगस्त तक बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के बेरलाकला से होते हुए बेमेतरा शहर के गांधी मैदान में समाप्त होगी। इस दौरान गुजरने वाले गांव यात्रा के भव्य स्वागत सत्कार की तैयारियां कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा ग्राम वासियों द्वारा की गई है।

यात्रा में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे सभी फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी भी आम जनता को दी जाएगी, जिसमें राजीव गांधी किसान या योजना कृषि ऋण माफी योजना सिंचाई कर माफी योजना राजीव गांधी कृषि भूमिहीन मजदूर नया योजना राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के एवज में किसानों को भुगतान किए गए राशि की जानकारी फसल बीमा दावा के रूप में किए गए भुगतान की जानकारी गोधन या योजना के तहत अब तक हितग्राही समितियों एवं समूहों को भुगतान किए गए राशि की जानकारी तेंदूपत्ता संग्राहक को को किए गए भुगतान की जानकारी लघु वनोपज संघ ग्राहकों को किए गए भुगतान की जानकारी बिजली बिल हाफ योजना के तहत राज्य में उपभोक्ताओं को दिए गए छूट की जानकारी कृषि सिंचाई पंपों को छूट एवं रियायती दरों पर बिजली देने की योजना की जानकारी महिला स्व सहायता समूह पर बकाया कर्ज माफी की जानकारी मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के तहत किए गए।

आजादी गौरव यात्रा के दौरान विधायक आशीष छाबड़ा के साथ बंसी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, लुकेश वर्मा,रामेश्वर देवांगन, विजय पारख,मौजीराम साहू,रवि परगनिया,चंद्रवीजय धीवर,नेतराम निषाद, भीखम साहू, राजाराम देवांगन, चंदू यादव, रासबिहारी कुर्रे, भारतभूषण साहू,विनोद परगनिहा, तखतराम साहू,कमल साहू, सिद्धिक खान, बबला वर्मा,मन्नु निषाद,राजा साहू, कुशाल नायक,आशीष परगनिया, इंद्रचंद जैन, डीगम्बर परगनिया, प्रवीण शर्मा,डिम्मी वर्मा,पप्पू साहेब,चेतन बंजारे, टिकेंद्र परगनिया, बबली सोनवानी,कृष्णा चतुर्वेदी, मनीष साहू, राजकुमार सेन, राकेश सोनी आदि उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news